Realme Narzo 30 Series से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। इस नई स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी Realme Narzo 30 Pro और Realme Narzo 30A लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक पोस्टर से यह जानकारी सामने आई है। Realme Narzo 30 Series स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च किए जाने की तैयारी है। कंपनी ने अभी लॉन्च डेट की घोषणा
Realme Narzo 30 Series स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च किए जाने की तैयारी है। कंपनी ने अभी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन लगातार आ रहे लीक्स से Narzo 30 सीरीज की लॉन्च डेट समेत इससे जुड़ी काफी डिटेल सामने आ चुकी हैं। साथ ही इस बात के भी संकेत मिले हैं कि रियलमी की इस नई स्मार्टफोन सीरीज में लॉन्चिंग के समय सिर्फ दो फोन Realme Narzo 30 Pro और Narzo 30A पेश किए जा सकते हैं। आइए Realme Narzo 30 के बारे में अभी तक सामने आई पूरी डिटेल बताते हैं। Also Read - Realme Pad जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने पिक्चर में दिखाई 'स्लिम' डिजाइन
ट्विटर यूजर Gadgetsdata (Debayan Roy) ने Realme Narzo 30 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। टिप्सटर का दावा है कि Narzo 30 स्मार्टफोन्स को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है। Also Read - Realme 8s और Realme 8i फोन 9 सितंबर को होंगे लॉन्च, मिलेंगे दमदार प्रोसेसर
Also Read - Realme Dizo GoPods और Dizo GoPods Neo इयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
लॉन्च से पहले Narzo 30 सीरीज का पोस्टर लीक हो गया है। इससे साफ हुआ है कि इस नई सीरीज में कंंपनी दो स्मार्टफोन- Narzo 30 Pro 5G और Narzo 30A को पेश करेगी। इससे पहले कंपनी ने Narzo 20 series में तीन स्मार्टफोन बाजार में उतारे थे। नार्जो 30 सीरीज में भी तीन फोन पेश किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन लीक पोस्टर से संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी लॉन्चिंग के समय स्टैंडर्ड Narzo 30 को नहीं लॉन्च करेगी। हालांकि, कुछ समय बाद Narzo 30 को बाजार में उतारा जा सकता है।
लीक पोस्टर से Narzo 30 Pro 5G और Narzo 30A की डिजाइन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। दोनों फोन्स का लुक अलग है। Narzo 30 Pro में फ्रंट कैमरे के लिए स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल दिया गया है। इस फोन में रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन सेंसर दिख रहे हैं। हालांकि, Narzo 30 Pro में चार रियर कैमरा सेंसर हो सकते हैं, क्योंकि इससे पहले आए Narzo 20 Pro में भी रियर में चार कैमरे मिलते हैं।
नार्जो 20 प्रो में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है, क्योंकि लीक फोटो में फोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिख रहा है। लीक पोस्टर से यह भी खुलासा हुआ है कि रियलमी के इस 5जी स्मार्टफोन में Dimensity 800U प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन सिल्वर और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
दूसरी ओर, Narzo 30A में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें तीन कैमरे और एक LED फ्लैश है। फोन के रियर पर वेव फिनिश (लहर जैसी) है, जो टेक्सचर्ड लग रही है। फिंगरप्रिंट स्कैनर भी पीछे की तरफ दिया गया है। लीक फोन में नार्जो 30ए स्मार्टफोन ब्लू कलर में है। साथ ही इसे अन्य कलर ऑप्शन में भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
Realme Narzo 30 Pro और Narzo 30A जल्द होंगे लॉन्च, डिटेल लीक View Story