कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिहाज से Realme C30 की टक्कर Redmi 10A से होती है। रेडमी 10ए स्मार्टफोन भी एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि 5000mAh तगड़ी बैटरी के साथ आता है। आपकी सहूलियत के लिए हमने इन दोनों ही स्मार्टफोन की तुलना एक-दूसरे से की है, ताकि आप कम बजट में अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन चुन सकें। Realme ने हाल में अपने लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर Realme C30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया
Realme ने हाल में अपने लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर Realme C30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8000 रुपये से भी कम में शुरू होती है। कम कीमत में यह स्मार्टफोन 5,000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इस कीमत में रियलमी सी30 स्मार्टफोन की टक्कर Redmi 10A स्मार्टफोन से होती है। रेडमी 10ए स्मार्टफोन भी एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि 5000mAh तगड़ी बैटरी के साथ आता है। आपकी सहूलियत के लिए हमने इन दोनों ही स्मार्टफोन की तुलना अपने इस आर्टिकल में की है, ताकि आप कम बजट में अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन चुन सकें। Also Read - Redmi K50i भारत में जल्द होगा लॉन्च, खास स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
डिस्प्ले की बात करें, तो Realme C30 व Redmi 10A दोनों ही फोन में एक-जैसा एक्सपीरियंस मिलता है। रियलमी फोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। वहीं, दूसरी ओर Redmi 10A में भी 6.5 इंच HD+ का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजल्यूशन भी 720×1,600 पिक्सल है। Also Read - 64MP कैमरा, 5020mAh बैटरी और 8GB तक RAM वाले Redmi Note 10 Pro को सस्ते में लाएं घर, Amazon Sale में मिल रहा Discount
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी30 फोन को Redmi 10A फोन कड़ी टक्कर देता है। रियलमी सी30 में 8MP AI का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। वहीं, रेडमी फोन बजट प्राइस रेंज में आपको 13MP का AI प्राइमरी कैमरा देता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन 5MP का कैमरा प्रोवाइड करते हैं। Also Read - 5000mAh बैटरी, 8MP AI कैमरा और 32GB स्टोरेज के साथ Realme C30 भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look और जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा की तरह प्रोसेसर में भी रियलमी फोन को रेडमी फोन से कड़ी टक्कर मिलती है। रियलमी सी30 Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB/3GB RAM ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज की बात करें, तो यह 32GB की है। रेडमी फोन Octa-core MediaTek Helio G25 प्रोसेसेर से लैस है, जिसके साथ 4GB +1GB RAM यानी कुल 5GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
बैटरी के हिसाब से यह दोनों ही फोन एक जैसे ही हैं। दोनों ही फोन में आपको 5,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W चार्जिंग स्पीड मिलती है। चार्जिंग के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी केबल मिलता है।
यह तो रही स्पेसिफिकेशन्स की बात, अगर हम कीमत पर नजर डालें तो Realme C30 फोन की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 2GB RAM +32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसका एक 3GB RAM +32GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 8,299 रुपये है। Redmi 10A के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है, जबकि इसका एक 4GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में आता है।
Realme C30 Vs Redmi 10A: कम कीमत में कौन-सा स्मार्टफोन खरीदना रहेगा बेस्ट? जानें यहां... View Story