MediaTek ने हाल ही में दो 5G चिपसेट Dimensity 810 और Dimensity 920 को पेश किया है। Realme India और यूरोप के CEO माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल से कंफर्म किया है कि Dimensity 810 के साथ Realme पहला स्मार्टफोन पेश करेगी। MediaTek ने हाल ही में दो 5G चिपसेट Dimensity 810 और Dimensity 920 को पेश किया है। Realme India और यूरोप के CEO माधव सेठ ने अपने
MediaTek ने हाल ही में दो 5G चिपसेट Dimensity 810 और Dimensity 920 को पेश किया है। Realme India और यूरोप के CEO माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल से कंफर्म किया है कि Dimensity 810 के साथ Realme पहला स्मार्टफोन पेश करेगी। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 8s 5G इस प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन से जुड़े पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं। Also Read - Realme 8s और Realme 8i फोन 9 सितंबर को होंगे लॉन्च, मिलेंगे दमदार प्रोसेसर
Realme 8s को अगस्त के आखिर में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने फोन के लॉन्च डेट की फिलहाल घोषणा नहीं की है। जल्द ही रियलमी इस अपकमिंग स्मार्टफोन का लॉन्च डेट घोषित कर सकती है। Realme GT फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी कंपनी जल्द लॉन्च करने वाली है। Realme 8s को Realme GT के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - Realme 8s की लॉन्चिंग से पहले सामने आई खास जानकारी, इस प्रोसेसर वाला होगा पहला फोन
Do you want #realme to be the first to bring MediaTek Dimensity 810 Processor in the world? Also Read - Realme 8, Realme 8 5G, Realme C11 (2021), Realme C21, Realme C25s हुए महंगे, ₹1500 तक बढ़ी कीमत
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 11, 2021
अब तक आए लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 8s को बजट 5G स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 8GB RAM का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, इसमें 5GB का वर्चुअल RAM फीचर मिल सकता है। इस बजट 5G स्मार्टफोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो Realme 8s में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। बैक में दो अन्य कैमरे भी मिल सकते हैं। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। Realme 8s में Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है।
MediaTek Dimensity 810 के साथ आ सकता है Realme 8s View Story