टीवी के पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में खबर आई थी कि शो में नई दयाबेन की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा था कि 'हम पांच' में स्विटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राखी विजन को दयाबेन बनने का मौका मिला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में 'तारक मेहता' में राखी विजन की एंट्री की खबरों पर मुहर भी लग गई थी। लेकिन अब खुद राखी विजन ने एक इंटरव्यू के दौरान इन खबरों की सच्चाई बताई है। राखी विजन ने बताया कि वह शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। - rakhi vijian reaction on playing dayaben in taarak mehta ka ooltah chashmah id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 20 जून 2022 (11:11 IST) हमें फॉलो करें टीवी के पॉपुलर सीरियल