PUBG Mobile India Latest Update: PUBG Mobile इंडिया की भारत में वापसी को लेकर नई खबर आई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी है। यह ऐप पिछले साल बैन किया गया था। PUBG Mobile का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत में इस बैटल-रॉयल गेम की वापसी की दरवाजे
PUBG Mobile का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत में इस बैटल-रॉयल गेम की वापसी की दरवाजे पूरी तरह बंद होते नजर आ रहे हैं। इस बात के संकेत केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान से मिले हैं। PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite पर सरकार ने पिछले साल सितंबर में बैन लगा दिया था। Also Read - PUBG New State की इन-गेम करेंसी की कीमत आई सामने, जानिए कितना करना होगा खर्च
दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि कई मोबाइल गेम ‘हिंसक, अश्लील और आदत लगाने वाले’ हैं और पबजी बस एक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि सरकार ने भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए गेमिंग उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। पबजी चीनी मूल (Chinese Apps) के उन 100 से अधिक मोबाइल ऐप में शामिल हैं जिनपर पिछले साल सरकार ने पाबंदी लगाई थी। Also Read - PUBG Mobile 1.6 Update इस सप्ताह होगा रोला आउट, पिछले पैच के कई बग्स होंगे फिक्स
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि मंत्रालय ने VFX, गेमिंग और एनीमेशन से जुड़े पाठ्यक्रमों के अध्यापन के लिए गेम सेंटर बनाने का फैसला किया है। ताकि ऐसे गेम विकसित किये जाएं जो भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देंगे। अखिल महाराष्ट्र खिलौना / खेल / प्रोजेक्ट डिजायन प्रतिस्पर्धा ‘खेल खेल में’ आभासी एवं पुरस्कार वितरण में मंत्री ने कहा, ये पाठ्यक्रम इसी साल शुरू हो जाएंगे। Also Read - BGMI Lite फिलहाल नहीं होगा लॉन्च, आ रही रिलीज डेट हैं फर्जी
मंत्री ने कहा, ‘यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आईआईटी मुम्बई के साथ मिलकर गेमिंग एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्र बनाने का फैसला किया है। हम तैयारी के आखिरी चरण में हैं और 2021 से नया सत्र शुरू हो जाएगा। ‘ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मूल्यों, धरोहर एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संजोकर रखने एवं उनका संवर्धन करने के लिए बेताब हैं और वह बहुत प्रयास कर रहे हैं ताकि हमारे देश के बच्चे एवं युवक हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा से परिचित हों।’
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 118 चीनी ऐप्स के साथ PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite जैसे ऐप्स को बैन कर दिया गया था। इसके बाद पबजी कॉर्प ने PUBG Mobile India की घोषणा करते हुए जल्द वापसी का ऐलान किया था। हालांकि, भारत में पबजी की वापसी के रास्ते बंद होते नजर आते हैं।
PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान View Story