PUBG Mobile India launch latest update: नवंबर में PUBG Mobile India के दोबारा लॉन्च होने की घोषणा के तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन इस गेम को लॉन्च नहीं किया जा सकता है। वहीं, PUBG Mobile के बैन के दो दिन बाद ही घोषित हुए गेम FAUG को पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में PUBG फैन्स को इस गेम के दोबारा लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। PUBG Mobile भारत में 2 सितंबर 2020 से बैन है। इस बैटल रॉयल गेम के बैन होने के करीब दो महीने बाद नवंबर
PUBG Mobile भारत में 2 सितंबर 2020 से बैन है। इस बैटल रॉयल गेम के बैन होने के करीब दो महीने बाद नवंबर में गेम निर्माता कंपनी Krafton ने इसके भारतीय वर्जन के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए सोशल मीडिया हैंडल से लेकर वेबसाइट भी डिजाइन किया। नवंबर में PUBG Corp./Krafton ने बताया कि इस गेम के भारतीय वर्जन के लॉन्च की तैयारी की जा रही है। PUBG Mobile India के नाम से इस गेम को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - PUBG New State की इन-गेम करेंसी की कीमत आई सामने, जानिए कितना करना होगा खर्च
भारतीय वर्जन को पूरी तरह से भारतीय परिवेश के अनुसार डेवलप किया जाएगा। गेम के सर्वर भारत में ही लगाए जाएंगे साथ ही यूजर डेटा प्राइवेसी पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। कंपनी ने नवंबर में शेयर किए गए अपनी प्रेस रिलीज में बताया था कि PUBG Mobile India के गेम-प्ले और इन-गेम आइटम्स में भी बदलाव किया जाएगा। यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए कंपनी एक स्पेशल टीम का निर्माण करेगी जो इसकी मॉनिटरिंग करेगी। Also Read - PUBG Mobile 1.6 Update इस सप्ताह होगा रोला आउट, पिछले पैच के कई बग्स होंगे फिक्स
Also Read - BGMI बंद कर रहा है Facebook यूजर्स के लिए PUBG Mobile डेटा ट्रांसफर, जानें अंतिम तारीख
बता दें कि PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite को भारत में IT Act के सेक्शन 69A के उल्लंघन की वजह से बैन किया गया था। सरकार का मानना था कि इस गेम के जरिए यूजर डेटा प्राइवेसी का उल्लंघन होता है जो देश की संप्रभुता के लिए खतरा है। इस गेम के अलावा कई और चीनी ऐप्स को भी सरकार ने बैन किया था।
नवंबर में गेम के दोबारा लॉन्च होने की घोषणा के तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन PUBG Mobile India को लॉन्च नहीं किया जा सकता है। वहीं, PUBG Mobile के बैन के दो दिन बाद ही घोषित हुए गेम FAUG को पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में PUBG फैन्स को इस गेम के दोबारा लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, ग्लोबल वर्जन के लिए Tencent लगातार नए अपडेट्स रोल आउट कर रहा है।
PUBG Mobile पिछले साल भी दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम है। वहीं, जनवरी 2021 में भी यह गेम ग्लोबली दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बना हुआ है। GemWire ने पिछले साल दिसंबर में RTI याचिका दायर करके MEITY (Ministry of Electronics and Information Technology) से इस गेम के लॉन्च के बारे में पूछा था।
MEITY ने GemWire को RTI के जबाब में बताया कि मंत्रालय और गेम के अधिकारियों के बीच में किसी भी तरह की आधिकारिक बात नहीं हुई है। इसका मतलब यह है कि इस गेम को भारत में दोबारा लॉन्च करने को लेकर सरकार और मंत्रालय की तरफ से अनुमति नहीं मिली है। यही मुख्य वजह हो सकता है कि घोषणा के तीन महीने बाद भी गेम को भारत में लॉन्च नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा पिछले दिनों Telegraph की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि NCPCR (National Commission for Protection of Child Rights) इस गेम के दोबारा लॉन्च करने के पक्ष में नहीं है। चाइल्ड राइट्स कमीशन और MEITY के बीच में इस महीने की शुरुआत में एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी जिसमें कमीशन ने इस गेम को लॉन्च नहीं करने का आग्रह किया था। ऐसे में PUBG Mobile India के भारत में दोबारा लॉन्च की राहें आसान नहीं लग रही है। दूसरी तरफ Krafton ने पिछले महीने बताया था कि उसने Microsoft Azure के साथ डील की है जो यूजर के डेटा की सुरक्षा करेगा।
PUBG Mobile India: घोषणा के तीन महीने बाद भी क्यों नहीं हो पाया Game लॉन्च? जानें वजह View Story