PUBG Mobile ने भारतीय यूजर्स के लिए खास तौर पर इस कॉन्टैस्ट को डिजाइन किया है। इस समय चल रहे कोरोना काल में लोग अपने घरों से बहुत कम ही निकल रहे हैं। ऐसे में PUBG Mobile ने यूजर्स को गेम के अंदर भारत के विभिन्न मॉन्यूमेंट्स को देखने और ट्रेवल करने का मौका देगा। इस 15 अगस्त को समूचा भारत 74वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने जा रहा है। इस मौके को और भी बेहतर
इस 15 अगस्त को समूचा भारत 74वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने जा रहा है। इस मौके को और भी बेहतर बनाने के लिए PUBG Mobile ने Independence Day Contest का आयोजन किया है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स कई रीवार्ड्स, इन-गेम आइटम्स, कॉस्ट्यूम्स और गेम इवेंट्स को जीत सकते हैं। जो भी प्लेयर्स इस कॉन्टैस्ट में हिस्सा लेंगे उन्हें ये रीवार्ड्स जीतने का मौका मिलेगा। यह कॉन्टैस्ट 10 अगस्त से लेकर 24 अगस्त के बीच आयोजित किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस कॉन्टेस्ट के बारे में विस्तार से.. Also Read - PUBG Mobile Season 14 : ऐसे डाउनलोड करें पबजी मोबाइल का लेटेस्ट सीजन 14, मिलेंगे नए रोयाल पास और रिवार्डस
Also Read - पबजी मोबाइल पर शुरू हुआ नया चैलेंज, 15 मिनट में पाना होगा Chicken Dinner
View this post on Instagram
Come and join Incredible India Event right now! #pubgm #pubgmobile #ancientsecret #fabulousjourney
A post shared by PUBG MOBILE India 🇮🇳 (@pubgmobile.in.official) on
PUBG Mobile ने भारतीय यूजर्स के लिए खास तौर पर इस कॉन्टैस्ट को डिजाइन किया है। इस समय चल रहे कोरोना काल में लोग अपने घरों से बहुत कम ही निकल रहे हैं। ऐसे में PUBG Mobile ने यूजर्स को गेम के अंदर भारत के विभिन्न मॉन्यूमेंट्स को देखने और ट्रेवल करने का मौका देगा। इस कॉन्टैस्ट में प्लेयर्स को अलग-अलग मॉन्यूमेंट्स तक ट्रेवल करके इन-गेम मिशन को पूरा करना होगा।
– जब तक यह इवेंट चलेगा, प्लेयर्स को हर दिन तीन डेली मिशन को कंप्लीट करना होगा। PUBG Mobile Flips को जीतने के लिए प्लेयर्स को तीन डेली क्वीज के सवालों का सही जबाब देने होंगे।
– डेली क्वीज में हर दिन भारत से जुड़े तीन रोचक सवाल पूछे जाएंगे।
– यूजर्स PUBG Mobile Flips का इस्तेमाल करके फ्लिप, मैच और मेमोरी गेम को जीत सकते हैं।
– गेम के अंदर यूजर्स को एक के बाद एक कार्ड को फ्लिप करना होगा। अगर, लगातार दो कार्ड मैच कर जाएंगे तो यूजर्स को कॉरेस्पॉन्डिंग रिवार्ड दिए जाएंगे। इसके बाद मॉन्यूमेंट का हिस्सा रिवील किया जाएगा।
– अगर, कार्ड्स मैच नहीं करते हैं तो ये फिर से अपने ऑरिजिनल स्टेट में आ जाएंगे।
– जैसे ही करेंट मॉन्यूमेंट कम्प्लीटली रिवील हो जाता है, तब ही यूजर्स अगले मॉन्यूमेंट पर जा पाएंगे। यूजर्स चाहें तो रिवील हुए मॉन्यूमेंट्स को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं। यूजर्स ज्यादा से ज्यादा मॉन्यूमेंट्स को एक्सप्लोर करके ज्यादा रीवार्ड्स जीत सकते हैं।
PUBG Mobile India के इंस्टाग्राम हैंडल पर जाकर प्लेयर्स कुछ वॉलपेपर्स भी एक्सेस कर सकते हैं।