PUBG Mobile का सीक्वेल PUBG New State का ट्रेलर रिलीज हो गया है। PUBG New State मोबाइल गेम का Google Play Store और Apple App Store प्लेटफॉर्म पर प्री-रजिस्ट्रेशन और प्री ऑर्डर शुरू हो गया है। यहां हम आपको PUBG New State में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। PUBG मोबाइल गेम का नया वर्जन PUBG New State नाम से पेश किया जाएगा। पबजी मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी Krafton
PUBG मोबाइल गेम का नया वर्जन PUBG New State नाम से पेश किया जाएगा। पबजी मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी Krafton ने इस अपकमिंग गेम का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। PUBG New State गेम में 2051 का सेट दिया गया है जिसमें कई फीचर्स काफी आधुनिक हैं। Google Play Store और Apple App Store दोनों प्लेटफॉर्म पर इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन और प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। Also Read - PUBG New State की इन-गेम करेंसी की कीमत आई सामने, जानिए कितना करना होगा खर्च
Also Read - PUBG Mobile 1.6 Update इस सप्ताह होगा रोला आउट, पिछले पैच के कई बग्स होंगे फिक्स
नए PUBG New State गेम में अल्ट्रा रियलिस्टिक ग्राफिक्स मिलेंगे जो मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी बदल देंगे। PUBG New State के ग्राफिक्स को लेकर क्राफ्टन का कहना है कि इसमें Global Illumination टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो स्टेंडर्ड मोबाइल गेमिंग से अलग है। Also Read - BGMI Lite फिलहाल नहीं होगा लॉन्च, आ रही रिलीज डेट हैं फर्जी
PUBG New State में गेमर्स को पहली बार मोबाइल गेमिंग में रियलिस्टि और डायनेमिक गनप्ले एक्सपीरियंस मिलेगा।
नए गेम में पबजी गेमर्स को कई तरह के नए टूल और फीचर मिलेंगे जिसमें ड्रोन और कॉम्बैट रोल्स मिलेंगे। इसके साथ ही गेमर्स को 8x8KM ओपन वर्ल्ड के कई व्हीकल मिलेंगे।
PUBG New State सेट की बात करें तो इस गेम में भविष्य की झलक (साल 2051) देखने को मिलेगी।
Pre-register on Google Play today to get the latest on PUBG: NEW STATE and be among the first to know about our future plans.
Don’t worry iOS users, we see you 👀, pre-registration is coming at a later date!
More info: pic.twitter.com/c4HictHCpF
— PUBG: NEW STATE (@PUBG_NEWSTATE) February 25, 2021
PUBG Mobile गेम भारत में बैन है। पिछले काफी समय से भारत में इस गेम का इंतजार हो रहा है। कंपनी ने पिछले साल ऐलान किया था कि भारत में इस गेम PUBG Mobile India नाम से लॉन्च करेगी, लेकिन फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में यह गेम कब तक लॉन्च होगा। अब पबजी का नया टाइटल PUBG New State लॉन्च हो रहा है क्या यह गेम भारत में उपलब्ध होगा। इसका जवाब है नहीं, भारत में इस गेम को तभी खेला जा सकता है जब PUBG के मोबाइल वर्जन को भारत में लॉन्च करने की अनुमति मिलेगी।
PUBG New State का ट्रेलर रिलीज, Google Play Store और Apple App Store शुरू हुए रजिस्ट्रेशन View Story