साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार 'पुष्पा राज' और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के किरदार 'श्रीवल्ली' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हाल ही में खबर आई थी कि 'पुष्पा : द रूल' में रश्मिका के किरदार श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी। अब फिल्म के निर्माता ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि पुष्पा 2 में भी 'श्रीवल्ली' जीवित रहेंगी और दर्शकों को एंटरटेन करेंगी। - producer quashes rumours rashmika mandannas srivalli is not dying in pushpa 2 id="ram"> पुनः संशोधित बुधवार, 22 जून 2022 (12:52 IST) हमें फॉलो करें साउथ सुपरस्टार अल्लू