एक साल पहले भारत के ख़ुदरा बाज़ार में आटे की औसत कीमत 2880 रुपये प्रति क्विंटल थी। आज ये बढ़कर 3291 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। यानी आटे के दाम में पिछले एक साल में ख़ुदरा बाज़ार में प्रति क्विंटल तक़रीबन 400 रुपए का इजाफ़ा हुआ है। आपके घर के आटे का बजट भी इसी क्रम में कुछ हद तक ज़रूर प्रभावित हुआ होगा। - price hike in Wheat flour after petrol, diesel and edible oil