Poco M3 स्मार्टफोन की पहली सेल (Poco M3 Sale) के दौरान कंपनी ने 1.5 लाख स्मार्टफोन बेचने का दावा किया है। कंपनी ने ट्विटर में यह जानकारी शेयर करते हुए Poco M3 की अगली सेल का ऐलान (Poco M3 Next Sale) किया है। यहां हम आपको Poco M3 स्मार्टफोन की अगली सेल, Poco M3 price in india और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं। Poco M3 स्मार्टफोन को पहली सेल (Poco M3 Sale) के दौरान धमाकेदार बिक्री हुई है। Poco M3 की पहली सेल ऑनलाइन
Poco M3 स्मार्टफोन को पहली सेल (Poco M3 Sale) के दौरान धमाकेदार बिक्री हुई है। Poco M3 की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बीते 9 फरवरी (Poco M3 Flipkart Sale) को आयोजित हुई थी। पोको का यह स्मार्टफोन भारत में इसी महीने 2 फरवरी को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत (Poco M3 Price in India) में लॉन्च किया था। पोको का यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ दो वेरिएंट्स में (Poco M3 Specifictions) पेश किया गया है। Also Read - 5065mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 8GB तक RAM वाले Poco F3 GT पर EMI और Exchange Offer, Flipkart Sale में मिल रहा ₹5000 का Discount
पोको इंडिया ने एक ट्वीट कर बताया है कि पहली सेल के दौरान कंपनी ने Poco M3 स्मार्टफोन को बायर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पहली सेल में कंपनी ने 1.5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। Poco M3 स्मार्टफोन की अगली सेल 16 फरवरी को दोपहर 12 फ्लिपकार्ट पर आयोजित होनी है। Also Read - 32MP सेल्फी कैमरा, 64MP रियर कैमरा, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन OPPO Reno6 पर Flipkart sale में मिल रहा बंपर Discount
#Milestone: 150,000+ users chose the killer looks, OP performer #POCOM3 in the 1st sale. Also Read - 6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Moto G40 Fusion पर Discount, Flipkart Sale में मिल रहा EMI और Exchange Offer
Tremendous response from consumers speaks how amazing the phone is.
Thank you & welcome to the #POCO fam 🎉
Next sale on 16th Feb at 12 noon on @Flipkart. pic.twitter.com/wsypI71C3a
— POCO India #POCOM3 (@IndiaPOCO) February 10, 2021
Poco M3 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Poco M3 स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – ब्लू, ब्लैक और यल्लो में पेश किया गया है।
Poco M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट और 6GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है। Poco M3 में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है।
POCO M3 में 6000 mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। POCO M3 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करता है। यूजर्स Poco लॉन्चर भी यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन में फ्रंट स्टीरियो स्पीकर और IR ब्लास्टर भी दिया गया है।
Poco M3 की पहली Flipkart Sale रही धमाकेदार, बिके 1.5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन View Story