Elon Musk ने जैसे ही Twitter Deal को होल्ड करने का ऐलान किया वैसे ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करके कहा कि, हमें सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा। आइए हम जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। Twitter की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से इतनी ज्यादा हो रही है कि बंद होने का नाम ही नहीं ले रही। कुछ
Twitter की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से इतनी ज्यादा हो रही है कि बंद होने का नाम ही नहीं ले रही। कुछ हफ्ते पहले एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। अब कल यानी 13 मई को एलन मस्क ने एक बार फिर पूरी दुनिया को सोच में डाल दिया, जब उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वो फिलहाल ट्विटर डील को होल्ड कर रहे हैं। Also Read - Twitter जल्द लाएगा एक नया 'Love' फीचर, अब आपके ट्वीट पर यूजर्स देंगे दिल
उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर के मौजूद सीईओ पराग अग्रवाल ने भी एक ट्वीट किया है और कहा कि, हमें सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने करीब 12 घंटे पहले ट्वीट करके कहा कि, ‘वैसे तो मुझे Twitter Deal बंद होने की उम्मीद थी। हमें हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा और हम हमेशा वहीं करेंगे जो ट्विटर के बिल्कुल सही हो। मैं ट्विटर की लोड करने और ऑपरेट करने के लिए जिम्मेदार हूं और हमारा काम है कि हम ट्विटर को रोज मजूबत बनाते जाएं।’ Also Read - Elon Musk को 'ठगी' का डर! Twitter Deal पर लगाई रोक
While I expect the deal to close, we need to be prepared for all scenarios and always do what’s right for Twitter. I’m accountable for leading and operating Twitter, and our job is to build a stronger Twitter every day. Also Read - Twitter में 'उथल-पुथल'! दो टॉप अधिकारियों ने छोड़ा कंपनी का साथ, नई भर्ती पर भी रोक
— Parag Agrawal (@paraga) May 13, 2022
इतना ही नहीं, पराग अग्रवाल ने इसके बाद एक के बाद लगातर बहुत सारे ट्वीट किए। उसमें उन्होंने कहा कि, वो हमेशा से ट्विटर को आगे बढ़ाने के बारे में सोचते आए हैं। उन्होंने कहा कि ‘पिछले कुछ हफ्तों में काफी कुछ हुआ है लेकिन मैंने फिर भी सिर्फ कंपनी के कामों पर ही फोकस किया और पब्लिकली ज्यादा कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब कहूंगा।’
A lot has happened over the past several weeks. I’ve been focused on the company and haven’t said much publicly during this time, but I will now.
— Parag Agrawal (@paraga) May 13, 2022
इसके अलावा पराग ने कहा कि, हमने कल अपने लीडरशीप टीम और ऑपरेशन्स में कुछ बदलाव किए हैं और बदलाव हमेशा काफी कामगार होते हैं। आगे के ट्वीट्स में उन्होंने कहा कि ट्विटर में सभी इसे आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं और भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो कुछ बड़े और कड़े फैसले भी लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वो ट्विटर में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने अपनी ट्विटर टीम का भी धन्यवाद किया कि वो इतने मुश्किल समय में भी हिम्मत के साथ डटे रहे और अच्छा काम करते रहे।
पराग अग्रवाल का यह ट्वीट बहुत सारी शंकाओं को पैदा करता है। पराग अग्रवाल के ट्वीट से लगता है कि वो एलन मस्क ट्विटर डील को सिर्फ तत्काल होल्ड नहीं बल्कि क्लोज ही करने वाले हैं। हालांकि इस बात की अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है।
Twitter deal temporarily on hold pending details supporting calculation that spam/fake accounts do indeed represent less than 5% of usershttps://t.co/Y2t0QMuuyn
— Elon Musk (@elonmusk) May 13, 2022
आपको बता दें कि कल यानी 13 मई को Tesla और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि स्पैम और फेक ट्विटर अकाउंट्स की संख्याओं की वजह से फिलहाल ट्विटर डील को होल्ड किया जा रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि स्पैम और फर्जी अकाउंट्स से जुड़ी पूरी जानकारियों के आने तक ट्विटर डील को अस्थायी तौर पर स्थगित किया जा रहा है।
दरअसल, ट्विटर ने अपनी एक फाइलिंग में जानकारी दी थी कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 प्रतिशत की स्पैम या फेक अकाउंट हैं। अब एलन मस्क इस जानकारी को कंफर्म करना चाहते हैं कि असल में ट्विटर में फेक अकाउंट की संख्या 5 प्रतिशत ही है या नहीं।
आपको बता दें कि एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में यानी करीब 3,368 अरब रुपये में ट्विटर को खरीदा है। इसके लिए टेस्ला के सीईओ ने ट्विटर को 54.20 डॉलर्स यानी करीब 4,148 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदा है। अब एलन मस्क अपनी इस डील को पूरी करने के लिए इन्वेस्टर्स ढूंढ रहे हैं लेकिन अभी तक ये खोज पूरी नहीं हो पाई है। अब एलन ने आखिरकार डील को होल्ड करने का फैसला लिया है और उसके बाद Parag Agarwal के नए ट्वीट ने यूजर्स को सोच में डाल दिया है।
Twitter Deal पूरी होगी या नहीं? Elon Musk के बाद अब Parag Agarwal के ट्वीट से बना सस्पेंस View Story