Oppo F19 Pro को दो वेरियंट और Oppo F19 Pro+ को एक वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। Oppo F19 Pro Series के इन दोनों स्मार्टफोन्स की सेल एक ही डेट पर शुरू होगी। Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है। OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए। इनके साथ कंपनी ने Oppo Band Style
OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए। इनके साथ कंपनी ने Oppo Band Style को भी पेश किया है। ओप्पो ने इन तीनों डिवाइसेज को वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया है। आइए आपको Oppo F19 Pro Series और Oppo Band Style की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में बताते हैं। Also Read - 32MP सेल्फी कैमरा, 64MP रियर कैमरा, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन OPPO Reno6 पर Flipkart sale में मिल रहा बंपर Discount
Oppo F19 Pro+ 5G को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ एक वेरियंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 25,990 रुपये है। Oppo F19 Pro के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट का दाम 21490 रुपये, जबकि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,490 रुपये है। दोनों फोन्स की सेल 17 मार्च को शुरू होगी। Also Read - Samsung Galaxy F42 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Google Play Console डेटाबेस से स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
ओप्पो F19 प्रो में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM मिलता है। इसमें 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं। ओप्पो का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। Also Read - 5 कैमरे, 4015mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर वाले Oppo F17 पर मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट, Flipkart से उठाएं ऑफर का लाभ
Oppo F19 Pro में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 48MP का है। इसके साथ 8MP का एक और 2MP के दो अन्य सेंसर कैमरा सेटअप में शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Oppo F19 Pro Series के इस फोन में 4310mAh की बैटरी है, जो 30W VOOC Flash Charge 4.0 सपोर्ट करती है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
OPPO F19 Pro+ में 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज हैं। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भी Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है।
Oppo F19 Pro Series के इस फोन में भी रियर में चार कैमरे मिलते हैं। इनमें 48MP मेन कैमरे के साथ 8MP का एक और 2MP के दो सेंसर शामिल हैं। फोन का सेल्फी कैमरा 16MP का है।
ओप्पो का यह 5जी स्मार्टफोन 4310mAh बैटरी के साथ आता है, जो 50W VOOC flash charging सपोर्ट करती है। OPPO F19 Pro+ भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।
OPPO Band Style की कीमत 2,999 रुपये है। हालांकि, 8 मार्च से 23 मार्च के बीच इसे 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। ओप्पो का यह फिटनस बैंड बिक्री के लिए Flipkart, Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, Oppo Band Style की भी एंट्री View Story