Oppo के इस साल आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 160W का चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। हालांकि, कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Oppo Find X5 सीरीज के लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Oppo जल्द ही 160W फास्ट चार्जर लॉन्च करने वाला है। इस फास्ट चार्जिंग अडेप्टर की डिटेल्स हाल ही
Oppo जल्द ही 160W फास्ट चार्जर लॉन्च करने वाला है। इस फास्ट चार्जिंग अडेप्टर की डिटेल्स हाल ही में लीक हुई है। इससे पहले भी Xiaomi के 200W HyperCharge अडेप्टर के बारे में डिटेल्स सामने आई थी। साथ ही, Infinix के 160W फास्ट चार्जर की जानकारी भी रिवील हुई थी। हालांकि, अभी तक Xiaomi ने हाल ही में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ कई फोन लॉन्च किए हैं, जिनमें Xiaomi 11i सीरीज, Xiaomi 11T Pro 5G और Redmi Note 11 Pro Max शामिल हैं। Also Read - Oppo Reno 7 5G की इंडिया प्राइस लॉन्च से पहले हुई लीक, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Oppo के 160W फास्ट चार्जर को चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3G पर देखा गया है। सर्टिफिकेशन साइट पर यह फोन मॉडल नंबर VCK8HACH के नाम से लिस्ट हुआ है। इस चार्जर के मैन्युफेक्चरर कंपनी का नाम Heyuan Huntkey Industrial Co.Ltd. लिखा है। इसमें 20V और 8A स्पीड लिखा है, जिसका मतलब है कि यह 160W को सपोर्ट करेगा। Also Read - Oppo Reno7 Series की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, फरवरी में इस दिन होगी भारत में लॉन्च
पहले भी कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक, Oppo के फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के बारे में बाते सामने आ रही थी। Oppo के इस साल आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 160W का चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। हालांकि, कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Oppo Find X5 सीरीज के लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में इस सीरीज के अलावा कंपनी के अन्य सीरीज जैसे की Reno 8 Series में इस फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Also Read - Oppo Reno7 और Reno7 Pro भारत में जल्द होंगे लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे शानदार कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन
इसके अलावा चीनी गेमिंग स्मार्टफोन कंपनी Nubia के अपकमिंग स्मार्टफोन RedMagic 7 में 165W फास्ट चार्जिंग दिए जाने की बात कही जा रही है। वहीं पिछले दिनों OnePlus 10 Pro को 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया है। इसके अलावा Vivo के सब ब्रांड iQOO के डिवाइसेज में भी 120W फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिलेगा।
Xiaomi के दावे के मुताबिक, उसका 120W फास्ट चार्जिंग फीचर वाला अडेप्टर 15 मिनट में 5000mAh बैटरी वाले फोन को फुल चार्ज कर देता है। ऐसे में 160W और 165W वाली टेक्नोलॉजी के जरिए 10 मिनट के अंदर 5,000mAh बैटरी वाला फोन फुल चार्ज हो सकता है।
Oppo ला रहा 160W वाला फास्ट चार्जर, मिनटों में फोन होगा फुल चार्ज View Story