चीनी मैन्युफैक्चर्र वनप्लस की OnePlus TV रेज अब कंपनी की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। यानी उपभोक्ता वनप्लस के आधिकारिक स्टोर से OnePlus TV खरीद सकते हैं। अभी तक OnePlus TV रेंज अमेजन एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध थी, लेकिन इस कदम से कंपनी अपने टीवी रेंज कि उपलब्धता को बढ़ा रही है। चीनी मैन्युफैक्चर्र वनप्लस की OnePlus TV रेज अब कंपनी की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। यानी
चीनी मैन्युफैक्चर्र वनप्लस की OnePlus TV रेज अब कंपनी की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। यानी उपभोक्ता वनप्लस के आधिकारिक स्टोर से OnePlus TV खरीद सकते हैं। अभी तक OnePlus TV रेंज अमेजन एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध थी, लेकिन इस कदम से कंपनी अपने टीवी रेंज कि उपलब्धता को बढ़ा रही है। वनप्लस भारत में अपनी टीवी ऑफलाइन OnePlus Experience stores और Reliance Digital आउटलेट के जरिए बेचती है। Also Read - OnePlus TV U1S हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
हाल में वनप्लस द्वारा लॉन्च की गई यू सीरीज और वाई सीरीज को छोड़कर वनप्लस क्यू 1 सीरीज ऑनलाइन उपलब्ध है। बता दें कि वनप्लस ने टीवी बाजार में साल 2019 में कदम रखा था। उस वक्त कंपनी ने अपनी प्रीमियम टीवी रेंज Q1 series लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। इसके बाद कंपनी ने हाल में ही अपनी यू-सीरीज और वाई-सीरीज एलईडी टीवी लॉन्च की। वनप्लस टीवी 55 यू1 की कीमत 49,999 रुपये है। जबकि वाई सीरीज किफायती रेंज है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। Also Read - OnePlus Nord CE आज भारत में होगा लॉन्च, OnePlus TV U1S स्मार्ट टीवी भी होगा पेश
वनप्लस की वेबसाइट से टीवी की डिलीवरी अभी मेट्रो सिटी तक ही सीमित है और कंपनी जल्द ही इसे अन्य शहर तक विस्तार करेगी। कंपनी की वेबसाइट पर 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई स्कीम का ऑफर मिल रहा है। इसके अतिरिक्त कंपनी 9 से 10 दिनों में ऑर्डर प्लेस करने का प्रॉमिस भी कर रही है। साथ ही डिलीवरी के वक्त कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन भी प्रदान कर रही है। Also Read - OnePlus Nord CE और OnePlus TV U Series 10 जून को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस टीवी यू1 स्मार्ट टीवी की कीमत 49,999 रुपये है। जबकि वनप्लस टीवी 43 इंच वाई 1 की कीमत 22,999 रुपये है। जबकि वनप्लस टीवी 32 इंच की कीमत 12,999 रुपये है। OnePlus Q1 को कंपनी ने 69,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, कुछ अपग्रेड्स के साथ आने वाला इसका प्रो वर्जन OnePlus TV Q1 Pro भारत में 99,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वनप्लस टीवी एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इनमें कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है।
OnePlus TV मॉडल्स को अब वनप्लस ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे आप View Story