Home / Articles / टीवी कलाकार रश्मिरेखा ओझा ने की आत्महत्या, लिखा मैं बुरी लड़की हूं, बॉयफ्रेंड पर शक
टीवी कलाकार रश्मिरेखा ओझा ने की आत्महत्या, लिखा मैं बुरी लड़की हूं, बॉयफ्रेंड पर शक
टीवी एक्टर रश्मिरेशखा ओझा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। वे भुवनेश्वर स्थित अपने घर में मृत पाई गई है। माना जा रहा है कि 18 और 19 जून की रात उन्होंने आत्महत्या की। - Odia TV Actor Rashmirekha Ojha Found Hanging at Home id="ram"> Last Updated: मंगलवार, 21 जून 2022 (11:26 IST) हमें फॉलो करें कलाकारों का आत्महत्या करना
कलाकारों का आत्महत्या करना जारी है। कुछ दिनों बंगाल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने आत्महत्या की थी और अब उड़िया इंडस्ट्री से खबर आई है। टीवी एक्टर रश्मिरेशखा ओझा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। वे भुवनेश्वर स्थित अपने घर में मृत पाई गई है। माना जा रहा है कि 18 और 19 जून की रात उन्होंने आत्महत्या की।
रश्मिरेखा सीलिंग फैन से 20 जून को रात 10.30 पर लटकी पाई गई। उनके मकान मालिक ने यह देख पुलिस को खबर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो सुसाइड नोट भी मिले हैं जिसमें लिखा है- 'मिस यू बाबा। मैं आपको स्वर्ग से भी मिस करूंगी। मैं बुरी लड़की हूं।'
लिखे गए पत्र की हैंडराइटिंग रश्मिरेखा ओझा की हैंडराइटिंग से मिलती-जुलती है, हालांकि उनके पिता इससे सहमत नहीं है। शक की सुई रश्मिरेखा के बॉयफ्रेंड संतोष पात्रा की ओर भी है। दोनों लिवइन रिलेशनशिप में थे। कुछ दिन पहले ही संतोष पात्रा अलग रहने लगे थे।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, हालांकि लग रहा है कि रश्मिरेखा ने आत्महत्या की है।