नोकिया ब्रांड के अपकमिंग दोनों स्मार्ट टीवी के मॉडल नंबर 32TAHDN और 50TAUHDN हैं। इन्हें आंध्र प्रदेश स्थित Dixon Technologies मैन्यूफैक्चर कर रही है। इस लिस्टिंग में नोकिया ब्रांड के दोनों अपकमिंग स्मार्ट टीवी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इंडियन टेलीविजन मार्केट के ट्रेड के चलते 4K और full HD TV की कीमत क्रमश: 40,000 रुपये और 24,000 रुपये हो सकती है। Nokia भारत में फोन्स के साथ साथ टेलीविजन मार्केट में अभी मजूबत पकड़ बना रही है। नोकिया जल्द ही
Nokia भारत में फोन्स के साथ साथ टेलीविजन मार्केट में अभी मजूबत पकड़ बना रही है। नोकिया जल्द ही इंडियन मार्केट में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। भारत में नोकिया ब्रांड के स्मार्ट टीवी के लिए लाइसेंस फ्लिपकार्ट के पास है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) की लिस्टिंग में Nokia के दो 50-इंच 4K स्मार्ट टीवी और 32-इंच फुल HD TV स्पॉट किए गए हैं। Also Read - 5065mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 8GB तक RAM वाले Poco F3 GT पर EMI और Exchange Offer, Flipkart Sale में मिल रहा ₹5000 का Discount
नोकिया ब्रांड के अपकमिंग दोनों स्मार्ट टीवी के मॉडल नंबर 32TAHDN और 50TAUHDN हैं। इन्हें आंध्र प्रदेश स्थित Dixon Technologies मैन्यूफैक्चर कर रही है। इस लिस्टिंग में नोकिया ब्रांड के दोनों अपकमिंग स्मार्ट टीवी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इंडियन टेलीविजन मार्केट के ट्रेड के चलते 4K और full HD TV की कीमत क्रमश: 40,000 रुपये और 24,000 रुपये हो सकती है। Also Read - 32MP सेल्फी कैमरा, 64MP रियर कैमरा, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन OPPO Reno6 पर Flipkart sale में मिल रहा बंपर Discount
नोकिया के ये स्मार्ट टीवी Android TV पर रन करेंगे। ये स्मार्ट टीवी क्रोमकास्ट के साथ Google Play Store को सपोर्ट करेंगे। नोकिया ब्रांड के अपकमिंग टीवी के BIS सर्टिफिकेशन मिलने के बाद कंपनी अब जल्द ही इसके लॉन्च डेट का ऐलान करेगी। नोकिया के टीवी रिमोट और Google Assistant वॉइस कंट्रोल के साथ पेश किया जाएगा। Also Read - 6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Moto G40 Fusion पर Discount, Flipkart Sale में मिल रहा EMI और Exchange Offer
Nokia ने भारत में कुछ दिनों पहले अपनी स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए 65 इंच का Nokia Smart TV लॉन्च किया है। नोकिया के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 64,999 रुपये है। यह नोकिया और फ्लिपकार्ट की ओर से भारत में लॉन्च होने वाली तीसरी स्मार्ट टीवी है। 65 इंच के 4K Ultra HD TV में पतले बेजल और वैसा ही डिजाइन मिलता है, जैसा अब तक के दोनों मॉडल 55 इंच और 43 इंच में मिलता था।
इस टीवी में नोकिया ने जेबीएल का साउंडबार दिया है। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में intelligent dimming, वाइड कलर गैमट और डॉल्बी विजन मिलता है। 24 वॉट के इस जेबीएल साउंडबार में DTS TruSurround और Dolby Audio का फीचर मिलता है।
Nokia जल्द भारत में लॉन्च करेगा सस्ता स्मार्ट टीवी, Xiaomi और Realme को देगा टक्कर View Story