Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स पिछले कई सालों से दुनियाभर की वेब सीरीज और मूवीज का मजा लेते आ रहे हैं, लेकिन अब उनका मजा थोड़ा किरकिरा होने वाला है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अभी तक आप बिना किसी ऐड के नेटफिलिक्स पर कंटेंट का मजा लेते थे लेकिन अब आपको ऐड यानी विज्ञापन भी झेलने होंगे। Also Read - Netflix पर इस दिन स्ट्रीम होगी आयुष्मान खुराना की Anek, आ गई रिलीज डेट
दरअसल, नेटफिलिक्स पिछले कई महीनों से मुश्किलों में चल रहा है। इस कंपनी के सब्सक्राइबर्स कम होते जा रहे हैं, जिसका असर रेवेन्यू पर भी पड़ रहा है। इस वजह से कंपनी लगातार कई ऐसे कदम उठा रही है, जिससे सब्सक्राइबर्स उनके साथ जुड़े भी और उनके रेवेन्यू में इजाफा भी हो। इसी वजह से कुछ दिन पहले नेटफिलिक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत को कम किया गया था और अब कंपनी ने फैसला किया है कि वो अपने सस्ते प्लान में विज्ञापन भी चलाएगी, जिनसे उसकी कमाई में बढ़ोतरी होगी। Also Read - Netflix पर रिलीज हुआ 'जादूगर' (Jaadugar) का ट्रेलर, इस दिन स्ट्रीम होगी फिल्म
इस बात को खुद नेटफिलिक्स के सीईओ Ted Sarandos ने कंफर्म किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही नेटफिलिक्स में ऐड सपोर्ट सब्सक्रिप्शन को रोल आउट करने जा रहे हैं। हालांकि सीईओ ने यह नहीं बताया कि यह नया सिस्टम कब से शुरू किया जाएगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक में यूजर्स को नेटफिलिक्स का नया रूप देखने को मिल सकता है। Also Read - Netflix Games का जलवा! 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड, जानें सबसे पॉपुलर कौन
नेटफिलिक्स की हड़बड़ाहट साफ दर्शा रही है कि कंपनी की कमाई पर कितना असर पड़ा है। नेटफिलिक्स ने हाल ही में अपने करीब 300 कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया। पेड सब्सक्रिप्शन काफी कम हो चुके हैं, जिसका असर रेवेन्यू पर पड़ रहा है। सीईओ ने बताया कि, हमने एक सेगमेंट के कस्टमर को मिस कर दिया है, जिनका मानना है कि नेटफिलिक्स बहुत महंगा है, और अगर विज्ञापन होते भी, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। ऐसे में उम्मीद है कि अब नेटफिलिक्स भी Disney Plus Hotstar की तरह कम कीमत में ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आएगा, जिसकी वजह से उनके साथ नए सब्सक्राइबर्स जुड़ेंगे।