Motorola Moto One 5G Ace Moto G Power and Moto G Play 2021 listed on Google Fi: Google Fi वायरलेस कैरियर Motorola के तीन नए स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा जिसकी कीमत $300 (लगभग 21,700 रुपये) से कम होगी। Motorola के ये तीनों स्मार्टफोन- Moto one 5G Ace, Moto G Power और Moto G Play (2021) के नाम से लॉन्च किए जा सकते हैं। Motorola ने पिछले साल Moto G 5G को लॉन्च किया था। यह पिछले साल भारत में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता 5G
Motorola ने पिछले साल Moto G 5G को लॉन्च किया था। यह पिछले साल भारत में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन था। इसकी कीमत 20,999 रुपये है और यह Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आता है। अब कंपनी तीन और सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस बात का खुलासा Google के प्रोडक्ट मैनेजर के ब्लॉग पोस्ट से हुआ है। Also Read - Moto E20 की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, मिल सकती है 4000mAh की बैटरी
Google के प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने ब्लॉग में वायरलेस कैरियर Google Fi के बारे में घोषणा की है। यह Google Fi वायरलेस कैरियर Motorola के तीन नए स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा जिसकी कीमत $300 (लगभग 21,700 रुपये) से कम होगी। Motorola के ये तीनों स्मार्टफोन- Moto one 5G Ace, Moto G Power और Moto G Play (2021) के नाम से लॉन्च किए जा सकते हैं। Also Read - Motorola Edge (2021) हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा, 144Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 778G से लैस
इस 5G स्मार्टफोन की कीमत $279 (लगभग 20,252 रुपये) होगी। यह Google Fi पर लिस्ट होने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। इसमें भी Moto G 5G की तरह ही Qualcomm Snapdragon 750G 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 6.7 इंच का Max Vision डिस्प्ले दिया जाएगा जो FHD+ रेजोलूशन के साथ आएगा और इसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 हो सकता है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा और Stock Android 10 पर काम करेगा। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया जाएगा। साथ ही, फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। Also Read - Motorola लॉन्च करेगा एक खूबसूरत कलर वाला स्मार्टफोन, जानें कैसा होगा डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
Motorola का यह स्मार्टफोन $199 (लगभग 14,445 रुपये) की कीमत में आएगा। फोन के फीचर की बात करें तो यह 6.6 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। यह फोन भी 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। वहीं, इसमें 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जाएगा। यह फोन भी 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा।
यह स्मार्टफोन $99 (लगभग 7,185 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मिलेगी। साथ ही, यह भी 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। Moto G Play 2021 के कैमरे फीचर की बात करें तो इसके बैक में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP + 2MP का होगा। फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जाएगा।
Motorola के तीन नए बजट स्मार्टफोन Google Fi पर हुए लिस्ट, इनमें एक है सबसे सस्ता 5G फोन View Story