Motorola Edge 30 भारत में 12 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और सेल ऑफर्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें, मोटोरोला एज 30 भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, जो Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। Motorola Edge 30 भारत में 12 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और सेल ऑफर्स की
Motorola Edge 30 भारत में 12 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और सेल ऑफर्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें, मोटोरोला एज 30 भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। यह Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। Also Read - 144Hz डिस्प्ले के साथ Motorola Edge 30 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
टिप्सटर Abhishek Yadav ने ट्विटर के जरिए Motorola Edge 30 स्मार्टफोन की कीमत और सेल ऑफर्स की जानकारी ऑनलाइन लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो फोन की कीमत 27,999 रुपये होगी। हालांकि, कंपनी इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट देगी, जिसके बाद इस फोन को महज 25,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल फोन के RAM और स्टोरेज की जानकारी सामने नहीं आई है। Motorola Edge 30 फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। Also Read - Motorola ला रहा Rollable डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, Felix कोडनेम के साथ हुआ स्पॉट
Also Read - Motorola Razr 3 की तस्वीरें हुई लीक, मिलेगा बड़ा कैमरा अपग्रेड
Exclusive : 😎
Moto Edge 30 price
₹27,999 – ₹2,000 Bank offer ₹25,999#Moto #Motorola #motorolaedge30— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 9, 2022
-6.5-inch FHD+ OLED डिस्प्ले
-144Hz रिफ्रेश रेट
-Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर
-8GB RAM
-50MP मेन बैक कैमरा
-4,020mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग
माना जा रहा है कि Motorola Edge 30 इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वेरिएंट के समान ही होंगे। Flipkart लिस्टिंग से इसके 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 6.79mm हल्के होने की जानकारी मिली है। ग्लोबल वेरिएंट Android 12 बेस्ड My UX पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच full-HD+ (1,080×2,400) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, फोन octa-core Snapdragon 778G+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,020mAh की है, जिसके साथ 33W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
बता दें, Motorola Edge 30 को यूरोप में EUR 449.99 (लगभग 36,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया था, जो कि फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन में तीन कलर ऑप्शन आए थे, जो हैं- Aurora Green, Meteor Gray और Supermoon Silver।
Motorola Edge 30 की कीमत और ऑफर्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट View Story