Motorola E7 Power All Specification revealed on Flipkart: Motorola के एक और Budget Smartphone Moto E7 Power को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है। इसे कल यानी 19 फरवरी को India में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही Motorola E7 Power के सभी फीचर्स Flipkart Unique ऐप पर लिस्ट किए जा चुके हैं। साथ ही, इसकी Price in India भी टीज की गई है। यह Smartphone 5000mAh की Battery और 13MP AI Dual Camera सेटअप के साथ आएगा। Motorola E7 Power स्मार्टफोन को कल यानी 19 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ
Motorola E7 Power स्मार्टफोन को कल यानी 19 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है। साथ ही, फोन के लगभग सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन से लेकर फोन के डिजाइन को भी Flipkart Unique ऐप पर रिवील किया जा चुका है। कंपनी ने इसके अलावा यूजर के इसकी कीमत का अनुमान लगाने के लिए भी कहा है। इसकी कीमत Moto E7 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही 10,000 रुपये से कम होगी। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale का आखिरी दिन, 15 हजार से कम में जबरदस्त ऑफर के साथ खरीदें ये दमदार फोन
Flipkart Unique ऐप पर लिस्ट हुए फीचर के मुताबिक, यह फोन 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के बैक में रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा जो कि ट्रेडिशनल Motorola के लोगो के साथ इंटिग्रेटेड होगा। इसके अलावा यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB RAM + 64GB में आएगा। Also Read - Flipkart Sale: 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले Moto E7 Power पर मिल रहा Discount
Also Read - Moto E7 Power Review in Hindi: कम कीमत में डेली यूज वाला दमदार स्मार्टफोन
फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह MediaTek Helio G25 प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन के बैक में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच के साथ सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन के सेल्फी कैमरे के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। फोन LPDDR4X RAM और 2X2 MIMO कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
Motorola के अन्य स्मार्फोन की तरह ही इसमें Stock Android एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में को दो कलर ऑप्शन- ऑरेंज और ब्लू में लॉन्च किया जा सकता है।
Motorola E7 Power की सीधी टक्कर Infinix Smart 5, Samsung Galaxy M02s, Realme C11 जैसे स्मार्टफोन से होगा। ये स्मार्टफोन भी दमदार बैटरी और 13MP कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। साथ ही, इनकी कीमत भी 10,000 रुपये से कम है। Moto E7 Power को भी खास तौर पर एंट्री लेवल यूजर को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज का एक और स्मार्टफोन Moto E7i को भी कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Moto E7 Power के सभी स्पेसिफिकेशन आए सामने, 5000mAh बैटरी के साथ कल होगा लॉन्च View Story