चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड आधारित स्किन MIUI 12 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस यूआई को कुछ दिनों वक्त पहले चीन में लॉन्च किया था। शाओमी के इस यूआई में नया व्यूजल और नए फीचर देखने को मिलते हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड आधारित स्किन MIUI 12 लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड आधारित स्किन MIUI 12 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस यूआई को कुछ दिनों वक्त पहले चीन में लॉन्च किया था। शाओमी के इस यूआई में नया व्यूजल और नए फीचर देखने को मिलते हैं। कंपनी ने MIUI 12 के मुख्य फीचर को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 5G हाईलाइट किया है। कंपनी ने इस यूआई के ज्यादातर फीचर्स की जानकारी इसके ग्लोबल लॉन्चिंग के दौरान ही दे दी थी। बता दें कि शाओमी ने MIUI 12 को मर्ई में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 10 Pro पर तगड़ा Discount, EMI समेत कई Offer का उठा सकते हैं फायदा
बता दें कि मीयूआई 12 अगस्त की शुरुआत से ही विभिन्न स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध हो रहा है। कंपनी इस यूआई का अपडेट बैच में जारी करेगी। जिससे यह सभी यूजर्स तक एक साथ नहीं बल्कि धीरे धीरे पहुंचेगा। पहले चरण में कंपनी मीयूआई 12 का अपडेट Mi 10, Redmi Note 9, Note 9 Pro, और Note 8 स्मार्टफोन के लिए जारी करेगी। इस लिस्ट में Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 7, और Redmi Note 7 Pro के नाम भी शामिल हैं। Also Read - 50MP+8MP+2MP+2MP कैमरे, 6000mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ आया Redmi 10 Prime, Sale में मिलेगा Discount
शाओमी यूजर्स को अपडेट की जानकारी के लिए कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स से जुड़े रहना होगा। नए यूआई में कंपनी नया डिजाइन प्रदान किया है। नए वर्जन में शाओमी ने इसके डिजाइन में बदलाव के साथ साथ कुछ नए फीचर्स और यूजर्स की प्राइवेसी को काफी इंप्रूव किया है। नए अपडेट में शाओमी ने इंटरफेस में बदलाव, बेहतर एनिमेशन, ग्लोबल इंप्रूव डार्क थीम और पर्सनल डाटा सिक्योरिटी और कई फीचर के साथ पेश किया है। Also Read - Redmi 10 Prime भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
Xiaomi के डेवलपर्स का दावा है कि पिछले दस सालों से MIUI 12 सबसे बेस्ट फर्मवेयर है। कई सारे लोग MIUI 12 की तुलना iOS से करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि Xiaomi का नया फर्मवेयर नए लेवल का है। शाओमी ने MIUI 12 को भारत में Redmi K20 सीरीज के साथ लॉन्च किया है। इसका OTA अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। इसके साथ ही शाओमी ने MIUI 12 का बीटा वर्जन भी Redmi Note 7 Pro यूजर्स के लिए रोलआउट करने की तैयारी शुरू कर दी है।
शाओमी ने भारत में लॉन्च किया MIUI 12, इन स्मार्टफोन को मिलेगा सबसे पहले अपडेट View Story