वेट्रिवेल नाम के शख्स ने Maruti Suzuki की अथोराइज्ड डीलरशिप से मारुति सुजुकी ईको खरीदी है। इसके लिए उन्होंने 6 लाख रुपये की पेमेंट की, लेकिन यह पूरी रकम 10 रुपये के सिक्कों से भरी बोरी के साथ की गई। एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए कार खरीदना बड़ी बात होती है। इसके लिए लोगों की कई सालों की कड़ी
एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए कार खरीदना बड़ी बात होती है। इसके लिए लोगों की कई सालों की कड़ी मेहनत और हिम्मत चाहिए होती है। ‘पाई-पाई जोड़कर’ कुछ खरीदने की कहवतें भी मिडिल क्लास फैमिली को ही सूट करती हैं। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है, जहां वेट्रिवेल नामा के शख्स ने नई कार खरीदने के लिए 10 रुपये के सिक्के जोड़कर पेमेंट की। Also Read - Maruti Suzuki Upcoming SUV: नई ब्रेजा से लेकर जिम्नी तक, मारुति जल्द लॉन्च करेगी ये दमदार SUV
वेट्रिवेल की मां किराने की दुकान चलाती हैं, जहां उन्होंने अपने कस्टमर्स से पैसों के लेनदेन में 10 रुपये के सिक्के इकट्ठे किए। दरअसल भारत के कई हिस्सों, खासकर कि ग्रामीण इलाकों में 10 रुपये के सिक्के नहीं चलते हैं। वेट्रिवेल ने बताया कि उनके कई कस्टमर 10 रुपये के या दूसरे सिक्के लेने से इनकार कर देते हैं, इसकी बजाय लोग नोट को तवज्जो देते हैं। उन्हें लगभग हर दिन इस तरह की समस्या से जूझना पड़ता था। ऐसे में लगभग एक महीने में उनके पास 10 रुपये के लगभग 60,000 सिक्के इकट्ठे हो गए। Also Read - Royal Enfield Hunter 350: सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक जल्द होगी लॉन्च, जानें डिटेल
वेट्रिवेल भारतीय रिजर्व बैंक के ऑफिस भी गए, जहां उन्हें इन सिक्कों के बदले कागजी नोट या उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने से मना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों ने इन सिक्कों को गिनने के लिए पर्याप्त समय नहीं होने की वजह बताते हुए सिक्के लेने से इनकार कर दिया। बैंक अधिकारियों की इस बात से वेट्रिवेल को हैरानी हुई, क्योंकि RBI की तरफ से सिक्कों को स्वीकार और गिनने के लिए कोई ऑफिशियल गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है। Also Read - Nitin Gadkari का मास्टर प्लान! गलत पार्किंग वाली गाड़ियों की फोटो भेजने वाले को मिलेगा 500 रुपये का इनाम, जानें डिटेल
अपने कस्टमर्स और बैंकों के साथ इन सिक्कों का इस्तेमाल नहीं कर पाने से हुई निराशा के चलते वेट्रिवेल ने इनसे एक नई कार खरीदने का फैसला किया। वह धर्मपुरी में मारुति सुजुकी शोरूम गए और 10 रुपये के इन 60,000 सिक्कों के बदले में नई Maruti Suzuki Eeco खरीदने की बात कही। हालांकि डीलरशिप के अधिकारी इन सिक्कों को लेने के लिए तैयार नहीं थे, डीलरशिप मैनेजर ने उनकी बात मान ली।
नई कार की डिलीवरी से पहले, वेट्रिवेल और उनके परिवार के लोग इन सिक्कों की बोरियों के साथ आए। ये बोरियां शोरूम के अधिकारियों को दी गईं, जिन्होंने एक-एक सिक्के की गिनती की। गिनती पूरी होने के बाद, वेट्रिवेल को ब्राउन कलर की Maruti Suzuki Eeco की चाबियां सौंपी गईं।
OMG! 10 रुपये के 60000 सिक्कों से खरीदी Maruti Suzuki Eeco, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान View Story