Mahindra Scorpio N को 27 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। नई स्कॉर्पियो की लॉन्च खबरों के साथ ही टाटा ने इससे मुकाबला करने के लिए Tata Safari को अपडेट करने की तैयारी शुरू कर दी है। भारत में 2022 Mahindra Scorpio N की लॉन्चिंग नजदीक है। इसी के साथ थ्री-रो मिड साइज SUVs के बीच मुकाबला तेज हो
भारत में 2022 Mahindra Scorpio N की लॉन्चिंग नजदीक है। इसी के साथ थ्री-रो मिड साइज SUVs के बीच मुकाबला तेज हो गया है। जैसा कि Tata Safari और Scorpio के बीच शुरू से ही तगड़ा कंपटीशन रहा है, अब नई स्कॉर्पियो के चर्चा में आने के बाद टाटा नई सफारी को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। Also Read - 2022 Mahindra Scorpio-N में मिलेगा ऐसा खास फीचर, Mahindra Bolero से लेकर Toyota Innova तक को मिलेगी टक्कर
Tata Motors ने पिछले साल की शरुआत में थ्री-रो Safari को लॉन्च किया था। हालांकि यह पेट्रोल इंजन के साथ नहीं आती है। इसके चलते SUV की सेल प्रभावित हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब Tata Safari का पेट्रोल वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। Also Read - कन्फर्म! थार से ज्यादा पावरफुल होगी Mahindra Scorpio N, ऑफिशियल डिटेल्स आईं सामने
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स पिछले कुछ अपना खुद का पेट्रोल पावर प्लांट डेवलप कर रही है। Tata Safari के पेट्रोल मॉडल को पहले भी कुछ मौकों पर स्पॉट किया जा चुका है। इसका हालिया टेस्टिंग मॉडल पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे के खालापुर टोल प्लाजा के पास देखा गया है। Also Read - New Mahindra Thar से लेकर XUV400 तक, Scorpio N के अलावा महिंद्रा जल्द लाएगी ये 5 दमदार SUV
रिपोर्ट्स के मुताबिक सफारी के पेट्रोल वेरिएंट को एक नए इन-हाउस डेवलप किए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ लाया जाएगा। इस पावरट्रेन को 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल मिल में एक एक्सटर सिलेंडर जोड़कर बनाया है, जो Nexon को पावर देता है। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 150bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगी। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है।
फिलहाल, सफारी में केवल 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 168 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है।
फीचर्स के मामले पेट्रोल से चलने वाली सफारी मौजूदा मॉडल की तरह ही होगी। इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, iRA कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, LED हेडलैंप और बहुत कुछ शामिल होगा।
नई स्कॉर्पियो के अलावा Tata Safari का मुकाबला Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700 और MG Hector Plus से भी होगा। ये सभी पेट्रोल इंजन ऑप्शन की पेशकश करती हैं।
Mahindra Scorpio N को टक्कर देने के लिए Tata ने शुरू की तैयारी, जल्द लाएगी नई Safari View Story