देश के सबसे बड़े आईपीओ यानी LIC IPO के शेयर्स के लिए अलॉटमेंट आज से शुरू होने जा रही है। अगर आपने भी इन शेयर्स के लिए पैसे इंवेस्ट किए हैं, तो नीचे बताए तरीकों से शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 9 मई को बंद हो गया है। LIC IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 9 मई को बंद हो गया है। LIC IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसके लिए बोली 6 दिनों बंद हो गई और इस दौरान यह 2.95 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। कंपनी गुरुवार, 12 मई यानी आज इसके लिए अलॉटमेंट की अनाउंसमेंट करेगी। Also Read - How to Apply for LIC IPO online: जानें कैसे Zerodha, Paytm, Upstoxx, और Groww के जरिए आईपीओ के लिए अप्लाई करें
क्या आपने LIC IPO के लिए इंवेस्टमेंट की है और जानना चाहते हैं कि आपको LIC का शेयर मिला या नहीं? तो इसके लिए आप BSE और NSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
बता दें LIC का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-9 मई के बीच खुला था। LIC पॉलिसी होल्डर और इम्प्लॉयी दोनों ही इन तरीकों से शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस को चेक कर सकते हैं। एक और बात अगर आपको शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस नजर नहीं आ रहा है तो इसका मतलब है कि अलॉटमेंट अभी तक नहीं किया गया है।
अगर आपके नाम पर LIC के शेयर अलॉट नहीं होते हैं तो 13 मई से इसके लिए रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं अगर आपको LIC के शेयर मिलते हैं तो आपके डीमैट अकाउंट पर 16 मई तक नजर आने लगेंगे। इसके अलावा इन शेयर्स की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर 17 मई से शुरू हो जाएगी।
LIC IPO Allotment: एलआईसी आईपीओ में लगाए हैं पैसे? घर बैठे ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस View Story