बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक : पार्ट 1' अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में जॉन के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत अहम किरदार में हैं। साइंस-फाई एक्शन फिल्म, 'अटैक : पार्ट 1' का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर जी5 पर 27 मई को होगा। अटैक पार्ट 1 हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा वाली पहली भारतीय सुपर सोल्जर फिल्म है। लक्ष्य राज आनंद जिन्होंने सुमित बथेजा और विशाल कपूर के साथ फिल्म को लिखा है उनके द्वारा यह फिल्म निर्देशित भी की गई है। अटैक का निर्माण जयंतीलाल गड्डा के पेन स्टूडियो, जॉन अब्राहम के जेए एंटरटेनमेंट और अजय कपूर प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। - john abraham attack part 1 is releasing on zee 5 on this date id="ram"> पुनः संशोधित शनिवार, 14 मई 2022 (17:01 IST) बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक :