अगर आप JioFiber का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसके प्लान में मिलने वाली सुविधा और उनके फायदों के बारे में पता होना चाहिए। यदि आप लॉन्ग टर्म प्लान लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले यहां से उसमें मिलने वाले फायदे जान लें। JioFiber अपने यूजर्स को एक से एक अच्छे प्लान ऑफर करता है। Reliance Jio किफायती दाम के कारण अपनी Fiber सर्विस
JioFiber अपने यूजर्स को एक से एक अच्छे प्लान ऑफर करता है। Reliance Jio किफायती दाम के कारण अपनी Fiber सर्विस को अधिक यूजर्स तक पहुंचाने में सफल रहा है। यूजर्स को लुभाने के लिए JioFiber अपने प्लान्स में बदलाव करता रहता है। कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए अधकि और कम वैलिडिटी वाले प्लान्स भी ऑफर करती है। Also Read - Jio Fiber यूजर्स अब बिना वेबकैम के TV पर कर सकते हैं वीडियो कॉल, जानें कैसे
कई प्लान्स हो जाने के कारण यूजर्स उनमें से एक अच्छा ऑप्शन चुनने में कंफ्यूज भी हो जाते हैं। उनके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने यहां बताया है कंपनी के लॉन्ग और शॉर्ट टर्म प्लान में मिलने वाला सुविधा और लाभ के बारे में बताया है। Also Read - JioFiber का धमाकेदार ऑफर, 250 रुपये से भी कम में मिल रहा 1TB डेटा
आमतौर पर कंपनियां यूजर्स को लॉन्ग टर्म प्लान के साथ डिस्काउंट ऑफर करती हैं। हालांकि, जियो फाइबर यूजर्स को डिस्काउंट की जगह अन्य सुविधा देता है। जब लोग अधिक वैलिडिटी वाला प्लान चुनते हैं तो उन्हें डिस्काउंट की जगह एक महीने की अधिक सुविधा मिलती है। जैसे कि अगर आप 12 महीने का प्लान सिलेक्ट करते हैं तो आपको वह प्लान 12 की जगह 13 महीने तक के लिए मिलेगा। इसका मतलब है कि उसकी वैलिडिटी एक महीने बढ़ जाएगी। Also Read - Reliance ने लॉन्च किए नए JioFiber PostPaid प्लान्स, सेटअप बॉक्स के साथ इंस्टॉलेशन भी होगा फ्री
यह सुविधा 12 महीने वाले सभी प्लान्स के साथ उपलब्ध है। सिर्फ एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ ही नहीं बल्कि छह महीने के प्लान के साथ भी लोगों को यह ऑफर मिलता है। हालांकि, उन्हें 1 महीने की जगह एक 15 दिन की अधिक वैलिडिटी मिलती है। ऐसा कोई भी ऑफर 3 महीने के प्लान के साथ नहीं दिया जाता है।
इसके अलावा प्लान्स के साथ यूजर्स को कोई भी अन्य एडिशनल बेनफिट नहीं मिलता है। साथ ही JioFiber किसी भी यूजर्स के लिए प्लान की सुविधाओं में बदलवा नहीं करता है। आइए, कंपनी के लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के प्लान्स और उनमें मिलने वाली सुविधा जानते हैं।
150Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत एक महीने के लिए 999 रुपये है। अगर आप इसे 6 महीने के लिए लेते हैं तो आपको 5,994 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आप यही प्लान 12 महीने के लिए लेते हैं तो यूजर्स को इसके लिए 11,988 रुपये का भुगतान करना होगा।
6 महीने के प्लान के साथ 15 दिन के लिए अतिरिक्त सर्विस मिलेगी। आप 180 दिन की जगह 195 दिनों तक सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। देखा जाए तो अधिक समय के लिए प्लान लेने पर कीमत में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, बेनफिट में अंतर है। बेनफिट को देखें तो लोगों को काफी फायदा होता है। इस कारण लॉन्ग टर्म प्लान सिलेक्ट करके लोग अपने पैसे बचा सकते हैं।
JioFiber के लॉन्ग टर्म प्लान क्या यूजर्स के लिए होता हैं फायदेमंद, जानें मिलता है क्या बेनफिट View Story