श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी अभी भी टारगेट किलिंग जारी है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए।
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में बाहर से आए श्रमिकों पर ग्रेनेड फेंके। इस आतंकी घटना में 1 श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गये। फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
इस साल की शुरुआत में आतंकियों ने गैर स्थानीय श्रमिकों पर हमले बढ़ा दिया थे, लेकिन इस तरह के लक्षित हमलों में पिछले करीब 2 महीने से कमी आई थी।