iQoo ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया कि भारत में iQoo neo 6 5G स्मार्टफोन 31 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट में फोन के प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के बारे में भी जानकारी दी। iQoo Neo 6 स्मार्टफोन भारत में 31 मई को लॉन्च होगा। कंपनी इस डिवाइस को पहले ही चीनी मार्केट में पेश
iQoo Neo 6 स्मार्टफोन भारत में 31 मई को लॉन्च होगा। कंपनी इस डिवाइस को पहले ही चीनी मार्केट में पेश कर चुकी है और पिछले कुछ से यह भारत में इसका लॉन्च टीज कर रही है। हालांकि, फोन के भारतीय मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स कुछ अलग होंगे। Also Read - iQoo Neo 6 अगले हफ्ते हो सकता है भारत में लॉन्च, कीमत-फीचर्स लीक
iQoo ने बताया है कि iQoo Neo 6 के इंडिया मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और यह Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर से लैस होगा। डिवाइस का चीनी मॉडल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। आइए इस डिवाइस के इंडिया लॉन्च के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Phones launching in May 2022: Vivo से OnePlus तक, इस महीने आएंगे एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन
iQoo ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया कि भारत में iQoo neo 6 5G स्मार्टफोन 31 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट में फोन के प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के बारे में भी जानकारी दी। इस डिवाइस में Snapdragon 870 चिपसेट और 80W FlashCharge का सपोर्ट मिलेगा। इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं: Also Read - iQOO Neo 6 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी Snapdragon 870 चिप और 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड
Knocking it out of the park is kinda our power game.
Thrilled to reveal the all-new #iQOONeo6 5G powered by the Snapdragon 870 5G and 80W FlashCharge! Are you ready for your Neo #PowerToWin?Unleashing soon on @amazonIN #PowerToWin #iQOO #AmazonSpecials pic.twitter.com/0K96LKw8mI
— iQOO India (@IqooInd) May 21, 2022
कंपनी ने ट्वीट के साथ इस फोन की डिजाइन भी दिखाई है। डिवाइस की बैक पर एक बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है, जिसमें तीन लेंस और NEO ब्रांडिंग दिख रही है। यह फोन अमेजन पर बिक्री के लिए मौजूद होगा।
हाल ही में एक लीक ने बताया था कि iQoo Neo 6 भारत में अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। टिप्सटर Paras Guglani ने इस डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी।
iQOO Neo 6 5G India
– 6.62″ E4 Amoled, 120hz, 1300 nits
– SD870, SD870+ 5G
– 4700 mAh, 80W
– 8GB + 12GB RAM options
– Dark Nova, Interstellar
– 64MP OIS, 8MP +2MP / 16MP
– Android 12
– Sales from 1st week June
– Launch next Week
– >29K Base , 31K (Highest)— Paras Guglani (@passionategeekz) May 16, 2022
लीक के मुताबिक, इस फोन की कीमत 29,000 रुपये से शुरू होगी और इसका हाई-एंड वेरिएंट 31,000 रुपये का होगा। टिप्सटर ने बताया कि iQoo Neo 6 5G में 6.62-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
भारत में यह फोन Qualcomm Snapdragon 870 और Snapdragon 870+ प्रोसेसर दो ऑप्शन में आ सकता है। डिवाइस में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। फोन की बैक पर एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का तीसरा लेंस भी शामिल होगा। फोन में 4700mAh बैटरी हो सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
iQoo Neo 6 5G भारत में 31 मई को होगा लॉन्च, जानें कीमत से स्पेसिफिकेशन्स तक सब कुछ View Story