iQOO ने जनवरी में चीन में iQOO 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी अब इसके अपग्रेडेड मॉडल पर काम कर रही है, जिसे iQOO 9 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। iQOO 9 में 4400mAh बैटरी और 120W fast charging मिल सकती है। iQOO 9 launch Details: iQOO ने जनवरी में चीन में iQOO 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर और 120W
iQOO 9 launch Details: iQOO ने जनवरी में चीन में iQOO 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों के साथ आता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी अब इसके अपग्रेडेड मॉडल पर काम कर रही है, जिसे iQOO 9 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। एक फेमस टिप्सटर ने iQOO 9 की लॉन्च टाइमलाइन, बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसी डीटेल्स का खुलासा कर दिया है। Also Read - Deal of the Day: Samsung, Oppo और Mi के फोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका, इन आइटम्स पर भी है छूट
iQOO 5 Pro और iQOO 7 जैसे स्मार्टफोन्स 4000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इस सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में इनकी बैटरी कपैसिटी कम है, लेकिन iQOO के ये फोन्स सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं, जो कम बैटरी क्षमता की भरपाई कर देते हैं। हालांकि, टिप्सटर की मानें, तो iQOO 9 के मामले में चीजें अलग हो सकती हैं। Also Read - iQOO 8 Series के दो धांसू स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और पूरी डिटेल्स
टिप्सटर Digital Chat Station के अनुसार, iQOO 9 में दो बैटरी के साथ डुअल-सेल बैटरी टेक्नोलॉजी मिलेगी। इनमें हर एक बैटरी की कपैसिटी 2155mAh और इनकी कम्बाइंड कपैसिटी 4310mAh होगी। मार्केट में इसे 4400mAh बैटरी के रूप में पेश किया जा सकता है, यानी iQOO 9 में iQOO 7 से 400mAh बड़ी बैटरी मिलेगी। iQOO 7 को 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। iQOO 9 में भी यही फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। Also Read - iQOO 8 अगले महीने भारत में हो सकता है लॉन्च, मिलेगी 4350mAh बैटरी समेत कई खूबियां
टिप्सटर Digital Chat Station का दावा है कि iQOO 9 को साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
iQOO 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में पंच-होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलते हैं। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित iQOO UI पर काम करता है। फोन में 4000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
iQOO 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ 13MP के दो अन्य सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।
iQOO 9 में मिलेगी पावरफुल बैटरी और सुपर-फास्ट चार्जिंग, जानें कब होगा लॉन्च View Story