iQOO 8 और iQOO 8 Pro को अब भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को कुछ हफ्ते पहले चीन में लॉन्च किया गया था और अब बारी इंडिया की है। आइए हम आपको इस नए फोन सीरीज के बारे में बताते हैं। iQOO 8 Pro का इंडियन वेरिएंट IMEI database पर स्पॉट किया गया है। यह फोन मॉडल नंबर I2019 के साथ स्पॉट किया गया
iQOO 8 Pro का इंडियन वेरिएंट IMEI database पर स्पॉट किया गया है। यह फोन मॉडल नंबर I2019 के साथ स्पॉट किया गया है और अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iQOO 8 का इंडियन वर्जन गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। इन लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी जल्द ही भारत में iQOO 8 Series के फ्लैगशिप फोन को लॉन्च कर सकती है। Also Read - iQOO 8 अगले महीने भारत में हो सकता है लॉन्च, मिलेगी 4350mAh बैटरी समेत कई खूबियां
Vivo I2017 के गूगल प्ले कंसोल से इस फोन के मार्केटिंग नाम के बारे में भी पता चला है। iQOO 8 Pro के इंडियन वेरिएंट में Snapdragon 888 Plus हो सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक iQOO 8 Pro में पंच-होल डिज़ाइन के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 12 जीबी रैम है, और यह एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलता है। Also Read - Vivo के दो धांसू स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, इनके कई स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
लीक रिपोर्ट के अनुसार यह नई फोन सीरीज मिड-सितंबर में लॉन्च हो सकती है। हमें iQOO 8 और 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस पहले से पता हैं क्योंकि ये दोनों फोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं। iQOO 8 में 6.56-इंच AMOLED FHD+ 120Hz फ्लैट स्क्रीन है। दूसरी ओर, प्रो मॉडल में घुमावदार किनारों के साथ 6.78-इंच AMOLED QHD + 120Hz LTPO डिस्प्ले है। iQOO 8 और 8 Pro में क्रमशः स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट दिया गया है। दोनों मॉडल 12 GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं। Also Read - iQOO 8 और iQOO 8 Pro लॉन्च, 12GB तक RAM समेत मिलेंगे कई शानदार स्पेसिफिकेशन
iQOO 8 में 50MP (प्राइमरी) + 13MP (टेलीफोटो) + 13MP (अल्ट्रावाइड) ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। दूसरी ओर, प्रो वर्जन में 50MP (गेमिंग स्टेबाइजेशन के साथ) + 16MP (टेलीफोटो) + 48MP (अल्ट्रावाइड) ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। iQOO 8 के दोनों मॉडल 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। iQOO 8 में 4,350mAh की बैटरी है, जबकि iQOO 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी है। दोनों मॉडल 120W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। प्रो मॉडल 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
iQOO 8 Series के दो धांसू स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और पूरी डिटेल्स View Story