Instagram इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स को एज वेरिफिकेशन प्रोसेसर से होकर गुजरना होगा। फिलहाल, इस ऑप्शन की शुरुआत अमेरिका के यूजर्स के लिए की गई है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए पेश किया जा सकता है। Instagram को लेकर पहले कहा जा रहा था कि वह 13 से कम की उम्र के बच्चों के लिए एक सेफ और सिक्योर
Instagram को लेकर पहले कहा जा रहा था कि वह 13 से कम की उम्र के बच्चों के लिए एक सेफ और सिक्योर प्लेटफॉर्म Instagram Kids के रूप में लेकर आने वाला है। हालांकि, कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम के इस कदम की आलोचना की थी, जिसके बाद इस प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग पर रोक लगा दी गई। हालांकि, अब भी कई बच्चे गलत उम्र डालकर आसानी से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ही यूजर्स पर रोक लगाने के लिए जल्द ही Instagram एक मास्टर प्लान लेकर आने वाला है। Also Read - Facebook Pay बन गया Meta Pay, मेटावर्स के डिजिटल वॉलेट का करेगा काम
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो Instagram इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स को एज वेरिफिकेशन प्रोसेसर से होकर गुजरना होगा। फिलहाल, इस ऑप्शन की शुरुआत अमेरिका के यूजर्स के लिए की गई है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए पेश किया जा सकता है। Also Read - Facebook-Instagram से कमाई होगी आसान, Meta ने अनाउंस किए 5 नए फीचर्स
Meta की फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम को लेकर जानकारी सामने आई है कि वह यूजर्स की ‘एज वेरिफाई’ करने के लिए नए तरीके पेश करने वाला है। इनमें से एक तरीका आईडी प्रूफ अपलोड करना है। इसके अलावा, यूजर्स की उम्र का सही अंदाजा लगाने के लिए यूजर्स से वीडियो सेल्फी अपलोड करने को कहा जाएगा। इंस्टाग्राम ने खासतौर पर इसके लिए ऑनलाइन एज वेरिफिकेशन कंपनी Yoti के साथ पार्टनरशिप की है, जो कि अपलोड की गई वीडियो के जरिए यूजर के फेशियल फीचर के आधार पर उनकी उम्र वेरिफाई करेंगे। Also Read - Twitter पर अब लिख सकेंगे लंबे पोस्ट, आ रहा है आपके काम का धांसू फीचर
इसके अलावा, एक अन्य ऑप्शन भी एज वेरिफिकेशन के लिए दिया जाएगा जिसमें यूजर को अपने तीन Mutual followers को चुनना होगा, जो उनकी उम्र को वेरिफाई कर सकें। ध्यान रहें कि उन तीनों ही फॉलोअर्स की उम्र 18 से ज्यादा होगी चाहिए।
Meta ने जानकारी दी कि कोई भी यूजर अगर अपनी उम्र को फोटो वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर एडिट करने की कोशिश करता है और खुद को 18 से ज्यादा बताता है, तो उन यूजर्स को इस प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ेगा। बता दें, 13 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए इंस्टाग्राम पर कई अलग से नियम मौजूद हैं, जिसमें उन्हें रात को इंस्टाग्राम चलाने की इजाजत नहीं होती है।
Instagram पर अब वीडियो के जरिए वेरिफाई होगी उम्र, आ रहे हैं Age Verification के नए ऑप्शन View Story