इंस्टाग्राम के सर्च फंक्शन में बदलाव इसे टिकटॉक के सर्च फंक्शन जैसा बना देंगे। इंस्टाग्राम ने नए स्टाइल के सर्च फीचर के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं। यहां प्लैटफॉर्म के सर्च बार में "स्पेस" लिखकर सर्च करने पर टॉप फीड में अकाउंट या हैशटैग की जगह पर फोटो दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स अक्सर एक दूसरे के फीचर्स कॉपी करते हुए देखे जाते हैं। Instagram भी इससे
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स अक्सर एक दूसरे के फीचर्स कॉपी करते हुए देखे जाते हैं। Instagram भी इससे अछूता नहीं है। इस फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म ने टिकटॉक से कई सारे फीचर्स उठाए हैं, जिनमें अब एक और फीचर बढ़ने वाला है— Instagram Search। Also Read - Instagram Down: भारत समेत कई देश में काम नहीं कर रहा फोटो शेयरिंग ऐप
एक ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में Instagram ने बताया कि यह अपने ऐप पर मौजूद सर्च फंक्शन में बदलाव कर रहा है। अब इंस्टाग्राम पर सर्च फीचर का इस्तेमाल करने पर सिर्फ अकाउंट, प्लेस या हैशटैग सामने नहीं आएंगे बल्कि एक पूरा सर्च पेज आएगा, जहां रिजल्ट में प्लैटफॉर्म पर मौजूद फोटो और वीडियो भी शामिल होंगे। Also Read - Instagram को नहीं बताई birthdate तो बंद हो जाएगा ऐप, जानें इस शर्त की वजह
Also Read - Instagram पर कैसे शेड्यूल करें पोस्ट?, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
इसी तरह का सर्च फंक्शन इस वक्त TikTok में मौजूद है। इंस्टाग्राम के सर्च फंक्शन में बदलाव इसे टिकटॉक के सर्च फंक्शन जैसा बना देंगे। इंस्टाग्राम ने नए स्टाइल के सर्च फीचर के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं। यहां प्लैटफॉर्म के सर्च बार में “स्पेस” लिखकर सर्च करने पर टॉप फीड में अकाउंट या हैशटैग की जगह पर फोटो दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम ने इसके बारे में कहा:
“हम जल्द ही प्रेरणा और खोज के लिए डिजाइन किए गए सुधारों की एक श्रृंखला शुरू कर रहे हैं। ये परिवर्तन Instagram Search को खाते और हैशटैग खोजने के फीचर से कहीं ज्यादा बनाते हैं। हम एक फुल सर्च पेज एक्सपीरियंस की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे आपकी रुचियों पर गहराई से पहुंचना और भी आसान हो जाता है।”
प्लैटफॉर्म का कहना है कि ये अभी अंग्रेजी भाषा में किए जाने वाले कीवर्ड सर्च पर काम कर रहे हैं। भविष्य में ऐप पर दूसरी भाषाओं में भी ये फंक्शन जोड़ा जाएगा। इंस्टाग्राम का कहना है कि कई बार आप प्लैटफॉर्म पर कोई फोटो या वीडियो ढूंढना चाहते हैं लेकिन आपको यूजरनेम या हैशटैग नहीं पता होता। ऐसे केस में यह नया फंक्शन आपकी मदद करेगा।
Instagram में बदल रहा है सर्च करने का अंदाज, TikTok जैसा मिलेगा एक्सपीरियंस View Story