Infinix Smart 5 compete Redmi Realme budget Smartphones launched at Rs 7199 with 6000mAh battery: Infinix ने एक और किफायती (affordable) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। Smart सीरीज के इस स्मार्टफोन को 7,199 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 6,000mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। Infinix Smart 5 का सीधा मुकाबला Tecno Spark 6 Air, POCO M3, Realme C12, Redmi 9 जैसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन से होगा। Infinix ने एक और किफायती (affordable) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। Smart सीरीज के इस स्मार्टफोन को
Infinix ने एक और किफायती (affordable) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। Smart सीरीज के इस स्मार्टफोन को 7,199 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 6,000mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। Infinix Smart 5 का सीधा मुकाबला Tecno Spark 6 Air, POCO M3, Realme C12, Redmi 9 जैसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन से होगा। Also Read - 5065mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 8GB तक RAM वाले Poco F3 GT पर EMI और Exchange Offer, Flipkart Sale में मिल रहा ₹5000 का Discount
Infinix Smart 5 को कंपनी ने केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 2GB RAM + 32GB में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 18 फरवरी को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। फोन चार कलर ऑप्शन- Morandi Green, 7° Purple, Aegean Blue और Obsidian Black में आता है। Also Read - Infinix Zero X Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा सेटअप
Also Read - 32MP सेल्फी कैमरा, 64MP रियर कैमरा, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन OPPO Reno6 पर Flipkart sale में मिल रहा बंपर Discount
इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.6 प्रतिशत का दिया गया है। साथ ही, आसपेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेट-अप मिलता है।
Infinix Smart 5 स्मार्टफोन MediaTek Helio G25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 2GB RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह स्मार्टफोन Android 10 Go Edition पर आधारित XOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो इसके बैक में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ में एक AI कैमरा भी दिया गया है। फोन के बैक पैनल में LED फ्लैश भी फीचर किया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ इंटिग्रेटेड है। फोन के बैक में रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही, यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।
Infinix Smart 5 में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसकी बैटरी 50 दिनों तक लास्ट करती है। इसमें 23 घंटे का नॉन-स्टॉप वीडियो प्लेबैक और 53 घंटे का 4G टॉक-टाइम मिलता है। साथ ही, इसमें 155 घंटे की म्यूजिक प्लेबैक और 23 घंटे की वेब सर्फिंग की जा सकती है। यही नहीं इस फोन के 14 घंटे की गेमिंग की जा सकती है।
पिछले दिनों Samsung ने Galaxy M02 को 6,799 रुपये में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन भी 2GB + 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। हालांकि, इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है। Infinix Smart 5 की सीधी टक्कर Galaxy M02 से होगी।
Infinix ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, Redmi, Realme के फोन को देगा टक्कर View Story