Infinix INBook X1 Slim First Sale Today: इनफिनिक्स के बजट लैपटॉप की पहली सेल आज यानी 21 जून को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। पहली सेल में लैपटॉप खरीदने वालों को कई तरह के धांसू ऑफर्स दिए जा रहे हैं। INBook X1 Slim first sale: Infinix ने पिछले सप्ताह INBook X1 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह
INBook X1 Slim first sale: Infinix ने पिछले सप्ताह INBook X1 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप है, जिसका वजह महज 1.2 किलोग्राम है। यह लैपटॉप तीन प्रोसेसर वेरिएंट्स- Intel Core i3, Intel Core i5 और Intel i7 10th Gen में आता है। इसके अलावा इसमें 50Wh हाई कैपेसिटी बैटरी और 65W USB Type C फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं, इस इनफिनिक्स लैपटॉप की पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। Also Read - Realme C30 फोन 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 8000 रुपये से कम
INBook X1 Slim लैपटॉप 5 वेरिएंट्स में आता है। इसके Core i3 में दो वेरिएंट्स मिलेंगे, जिसमें एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और दूसरा 8GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है। वहीं, Core i5 में भी दो वेरिएंट्स मिलेंगे, जिसमें एक 8GB RAM + 512GB स्टोरेज और दूसरा 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, Core i7 में केवल एक वेरिएंट मिलेगा जिसमें 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 4GB RAM और ट्रिपल कैमरा वाले Realme C31 पर तगड़ा Discount, Flipkart से सिर्फ ₹347 की EMI पर लाएं घर
Intel Core i3 Also Read - 6000mAh बैटरी, 6GB RAM, और 50MP कैमरा वाले Redmi 10 पर बंपर Discount, Flipkart से ₹434 की EMI में खरीदने का मौका
(8GB RAM + 256GB): 29,990 रुपये
(8GB RAM + 512GB): 32,990 रुपये
Intel Core i5
(8GB RAM + 512GB): 39,990 रुपये
(16GB RAM + 512GB): 44,990 रुपये
Intel Core i7
(16GB RAM + 512GB): 49,990 रुपये
INBook X1 Slim की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये रहेगी। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 46,990 रुपये का मिलेगा। इसके Core i3 वाले मॉडल पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अन्य वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लैपटॉप को Axis Bank के कार्ड से EMI के जरिए खरीदने पर 3,000 रुपये तक का Instant Discount मिलेगा।
Make heads turn with the sleek and stylish – the all new Infinix INBook X1 Slim! Starting at just ₹27,990. Buy it at 12 Noon, today, only on Flipkart.
Know more: https://t.co/kNIyw0hQDO pic.twitter.com/NIuURtpnWE
— Infinix India (@InfinixIndia) June 21, 2022
यह बजट लैपटॉप 14 इंच के FHD (फुल एचडी) रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स तक की है। लैपटॉप की स्क्रीन के चारों ओर पतले बेजल्स दिए गए हैं। यह Intel Core i7 10th Gen प्रोसेसर और 16GB तक RAM और 512GB तक RAM को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ICE Strom 1.0 कूलिंग सिस्टम फीचर भी दिया है। इसके अलावा इसके की-बोर्ड में LED Backlit फीचर मिलेगा।
Infinix INBook X1 Slim में 50Wh की पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 9 घंटे तक का बैकअप देगी। इसके अलावा, इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जैसा कि नाम से ही साफ है, यह काफी स्लिम और 1.24 kg वजन का है।
Infinix INBook X1 Slim लैपटॉप की पहली सेल आज, मिल रहे कई जबरदस्त ऑफर View Story