Audi Q8 में मसाज फंक्शन, वेंटिलेशन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आयोनाइजर के साथ एयर क्वालिटी पैकेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कार को वॉयस कमांड फीचर के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इंडियन रैपर बादशाह हाई-एंड कारों और एसयूवी के काफी शौकीन है। उनके गराज में लेम्बोर्गिनी
इंडियन रैपर बादशाह हाई-एंड कारों और एसयूवी के काफी शौकीन है। उनके गराज में लेम्बोर्गिनी उरुस और BMW की शानदार कारें मौजूद हैं और अब उन्होंने Audi Q8 भी खरीद ली है। ऑडी इंडिया (Audi India) के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने बादशाह की नई कार के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं। Also Read - World Smallest Car: 42 किलोमीटर माइलेज, फाइबर ग्लास बॉडी और मात्र 59 किलोग्राम की है यह कार, देखें तस्वीरें
सिंगर की नई Audi Q8 का कलर मैटेलिक ड्रैगन ऑरेंज में है, जो इसके लुक को अलग बनाता है। कार के साथ फोटो शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा, “डायनेमिक और स्पोर्टी,यह कार बिल्कुल मेरी तरह है।” Also Read - Bajaj और Royal Enfield की बाइक खरीदना हुआ महंगा, कंपनियों ने बढ़ा दिए दाम
Also Read - Mahindra Atom: महिंद्रा जल्द लॉन्च करेगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल
View this post on Instagram
ऑडी क्यू8 एक कूप-स्टाइल एसयूवी है। Audi Q8, ऑडी क्यू7 से चौड़ी, छोटी और नीची है। इस कार में HD मैट्रिक्स LED हेडलैंप टेक्नोलॉजी और थ्री-डायमेंशनल सिग्नेचर LED DRL समेत कई हाई-एंड फीचर मौजूद हैं।
कार में मसाज फंक्शन और वेंटिलेशन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आयोनाइजर के साथ एयर क्वालिटी पैकेज और बहुत ही कम्फर्टेबल कस्टमाइज्ड कंटूर सीट्स भी मिलती हैं। Q8 का डैशबोर्ड दो बड़े स्क्रीन (10.1-इंच और 8.6-इंच) के साथ आता है। इसके अलावा डैशबोर्ड पर स्पीडोमीटर की जगह पर 12.3-इंच हाई-रेस डिस्प्ले दिया गया है और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील के जरिए दो विजुअल्स के बीच स्विच किया जा सकता है।
Audi Q8 ‘नेचुरल लैंग्वेज वॉयस कंट्रोल’ के साथ आती है, जिसके जरिए ड्राइवर कमांड देकर कार को कंट्रोल कर सकते हैं। ऑडी Q8 में इनलाइन कनेक्टिविटी देने के लिए ‘myAudi’ कनेक्ट फीचर भी मिलता है।
Audi Q8 के टॉप रेंज वेरिएंट की कीमत 1.38 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो ऑन-रोड 1.50 करोड़ रुपये से अधिक है। Audi Q8 में एक 3.0-लीटर TSFI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैक्सिमम 340 bhp और 500 Nm टॉर्क जनरेट करता है। Q8 जर्मन मेकर का फ्लैगशिप वेरिएंट है।
सिंगर के पास BMW 640d और जगुआर सिडैन समेत कई लग्जरी-ब्रांडेड वीइकल हैं, हालांकि उनकी BMW कुछ समय पहले यूज्ड कार मार्केट में बिक रही थी। इसके अलावा लग्जरी कारों के शौकीन बादशाह के पास एक Rolls Royce Wraith भी है.
इंडियन रैपर बादशाह ने खरीदी Audi Q8, जानिए इस जबरदस्त कार की कीमत View Story