Hyundai ने कुछ दिन पहले ही अपनी अपकमिंग Stargazer MPV को टीज किया था। अब इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की तस्वीरें लीक हुई हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में... Hyundai इस साल अपनी नई Stargazer MPV से पर्दा हटाने वाली है। इसे GIIAS (Gaikindo Indonesia International Auto Show) में पेश किया जाएगा।
Hyundai इस साल अपनी नई Stargazer MPV से पर्दा हटाने वाली है। इसे GIIAS (Gaikindo Indonesia International Auto Show) में पेश किया जाएगा। यह ऑटो शो 11 अगस्त, 2022 को जकार्ता में शुरू होगा। हुंडई की इस अपकमिंग कार के ऑफिशियल डेब्यू से पहले एक लीक वीडियो में इसकी डिटेल्स का पता चलता है। Also Read - Hyundai ने बनाया मास्टर प्लान! 6 सालों में लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी बिलकुल बजट में
लीक्स के मुताबिक नई Hyundai Stargazer MPV की लंबाई लगभग 4.5 मीटर होगी और इसमें राइजिंग विंडो लाइन और कर्व्ड रूफ के साथ टियर-ड्रॉप प्रोफाइल होगी। इसमें हुंडई की नई पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल, ग्रिल के ऊपर एक पतली LED पट्टी, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और फ्रंट बम्पर के निचले हिस्से पर स्थित लाइट क्लस्टर होंगे। इसके अलावा बोनट और स्टाइल भी जबरदस्त होगा। Also Read - Hyundai Creta N Line: गजब लुक और कई खूबियों से भरपूर है हुंडई की नई कार, तस्वीरों में देखें पूरा डिजाइन
इसमें बोल्ड शोल्डर लाइन और स्क्वायर आउट वील आर्च होंगे। रियर प्रोफाइल को ट्रैंगल टेललैंप, बड़े हेक्सागोनल विंडशील्ड के साथ टेलगेट और टी-शेप के LED एलिमेंट के साथ बूट लिड से सजाया जाएगा। Also Read - Hyundai Creta N Line: नए अवतार में आई हुंडई क्रेटा, Kia Seltos से होगा तगड़ा मुकाबला
अंदर की तरफ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसके नीचे एसी वेंट दिखाई देते हैं। इंफो यूनिट Android Auto और Apple Carplay दोनों को सपोर्ट कर सकती है। MPV के टॉप वेरिएंट में लेदर सीट्स दी जा सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नई Hyundai MPV को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट मिल सकता है। Hyundai Stargazer 6 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी।
Hyundai Stargazer MPV को 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। Creta में भी यही इंजन मिलता है। इसका पावर आउटपुट 113.4bhp और 143.8Nm का है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
फिलहाल इस MPV की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि अगर इसे देश में लॉन्च किया जाता है तो यह हुंडई इंडिया के लाइन-अप में अच्छी तरह फिट हो सकती है। जाहिर है भारतीय बाजार में बड़े इंटीरियर स्पेस वाली गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में हुंडई की अपकमिंग कार अच्छी सेल हासिल कर सकती है। लॉन्च होने के बाद यह Kia Carens और Maruti Suzuki XL6 को टक्कर देगी।
Hyundai Stargazer MPV: धमाल मचाने आ रही हुंडई की नई कार, मारुति और किआ की गाड़ियों को मिलेगी टक्कर View Story