Battlegrounds Mobile India यानी BGMI में सबसे अच्छी लोकेशन पर कैसे लैंड करें, यह एक बहुत बड़ा सवाल लगभग हर प्लेयर्स के मन में होता है। आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि आपको मैप में लैंड करते वक्त किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। Battlegrounds Mobile India (BGMI) को लॉन्च किए अभी महज एक महीने हुए है लेकिन इस गेम ने 46 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा
Battlegrounds Mobile India (BGMI) को लॉन्च किए अभी महज एक महीने हुए है लेकिन इस गेम ने 46 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। इस गेम की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ी जा रही है। गेमर्स में इस गेम का गजब क्रेज है और वे रोज कुछ नई और खास टिप्स एंड ट्रिक्स को इंटरनेट पर ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी उन गेमर्स में से हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। हमने इस आर्टिकल में बताया है कि BGMI के लैंड करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। Also Read - BGMI Season M3 RP के रिवॉर्ड्स का हुआ खुलासा, जानें किस रैंक पर क्या इनाम मिलेगा!
Battlegrounds Mobile India में आमतौर पर बैटल रॉयल गेम खेलने के दो तरीके होते हैं। पहला तरीका एग्रेसिव और दूसरा पैसिव। अगर आप एग्रेसिव हैं तो आप लैंड करते ही दुश्मनों को मारने की सोचेंगे। इसमें सर्वाइव करने का चांस भी कम होता है। ऐसे में आपको Pochinki या Sosnovka Military Base जैसे हॉट स्पॉट्स पर लैंड करना चाहिए। Also Read - BGMI Season M3 Royale Pass की रिलीज डेट आई सामने, मिलेंगे ये रिवार्ड्स
वहीं अगर आप पैसिव स्टाइल में खेलने हैं तो आपको Farm, Mylta Power या Erangel मैप के किसी ऐसे जगह पर लैंड कर सकते हैं, जो ज्यादा फेमस नहीं है। अगर आप नए प्लेयर हैं तो आपको हॉट स्पॉट्स में लैंड नहीं करना चाहिए। Also Read - BGMI ने जारी की #GetReadytoJump इवेंट के विजेताओं की लिस्ट, कहीं आपका नाम भी तो नहीं है लिस्ट में?
फ्लाइट के रास्ते में होने पर कुछ स्थान जैसे Rozhok हॉट-ड्रॉप्स में बदल जाते हैं। आक्रामक प्लेयर्स किसी भी हॉट स्पॉट पर उतरकर एक्शन में आ सकते हैं।
हालांकि, पैसिव प्लेयर्स को उड़ान के रास्ते पर ऐसे स्थानों पर उतरना होगा जो लोकप्रिय नहीं हैं या किसी ऐसी जगह पर जहां कम से कम प्लेयर्स यानी दुश्मन हो।
Military-grade loot की वजह से बहुत सारे प्लेयर्स हॉट-ड्रॉप्स की तरफ अटरैक्ट हो जाते हैं। Sosnovka Military Base जैसे लोकेशन्स में अक्सर लेवल 3 गियर और कूल वेपन्स होते हैं। हालांकि Loot के लिए प्लेयर्स के बीच में काफी संघर्ष होता है और इस वजह से जल्दी डेथ भी हो जाती है।
पैसिव प्लेयर्स ऐसे खतरों से बचते हुए Loot के लिए किसी सुरक्षित स्थानों पर उतर सकते हैं जैसे कि Rozhok, Mylta Power, or Farm यानी खेत। इन जगहों पर लेवल 3 गियर नहीं होता लेकिन प्लेयर्स के पास बिना किसी बैटल के लूट का टाइम हो सकता है।
पैसिव प्लेयर्स मैप के किनारे वाले क्षेत्रों में उतर सकते हैं जहां कम से कम प्लेयर्स यानी दुश्मन होते हैं क्योंकि ऐसे क्षेत्र ज्यादा पॉपुलर नहीं होते। बहुत कम गेमर्स Ferry Pier, Primorsk, या Quarry जैसे लोकेशन्स पर उतरते हैं। प्लेयर्स सभी गियर को शांति से कलेक्ट कर सकते हैं।
हालांकि इसका ध्यान रखें कि ऐसे जगहों के सेफ जोन से बाहर होने की संभावना भी होती है। ऐसे में आप सुनिश्चित करें कि आपके आस-पास वाहन स्पॉन हो या जल्दी से मैप के बीच वाले क्षेत्र की तरफ दौड़ें।
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में सबसे अच्छे लैंडिंग लोकेशन पर कैसे उतरें? Aggressive और Passive प्लेयर्स इन बातों का रखें ध्यान View Story