अगर आप काम करने के साथ-साथ वीडियो भी देखना चाहते हैं तो Windows 11 पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का यूज करके ऐसा कर सकते हैं। पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें। How to enable picture-in-picture mode on Windows 11: आज के समय में लोग एक साथ कई काम करना चाहते हैं। बहुत से लोग मल्टी टास्कर
How to enable picture-in-picture mode on Windows 11: आज के समय में लोग एक साथ कई काम करना चाहते हैं। बहुत से लोग मल्टी टास्कर होते हैं। वहीं, कुछ अपने काम को मजेदार बनाने के लिए काम करने के साथ-साथ वीडियो देखना भी पसंद करते हैं। अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके काफी काम आ सकता है। Also Read - Xiaomi Mi Pad 5 पर काम करेगा Windows 11! दिखी झलक
इसमें आज हम बताने वाले हैं कि Windows 11 पर Picture-in-picture मोड को इनेबल कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपनी जरूरी प्रेजेंटेशन पर काम करते समय वीडियो भी देख सकते हैं। आइये, इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Windows 11 हुआ लॉन्च, जानें मिल रहे क्या नए फीचर्स और कैसे करें डाउनलोड
Picture-in-picture मोड में स्क्रीन पर एक छोटी विडों बनकर आ जाती है, जिसमें वीडियो दिखाई देती है। आप लैपटॉप या कंप्यूटर की फुल स्क्रीन पर अपना काम करते ही हुए साइड में आ रही छोटी विंडो में वीडियो भी देख सकते हैं। स्मार्टफोन पर भी इस फीचर का यूज किया जा सकता है। Windows 11 पर काम करते हुए वीडियो देखने के लिए नीचे बताए गए तरीके से पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का यूज करें। Also Read - Windows 11: कैसे बदलें फॉन्ट साइज और थीम? जानें टचपैड ऑफ करने समेत कई चीजों की ट्रिक
बता दें कि आप जिस वीडियो को Picture-in-Picture मोड में देखना चाहते हैं, वह आपके कंप्यूटर में सेव होनी चाहिए। अगर आप YouTube पर वीडियो को इस मोड में चलाना चाहते हैं तो आपको ऐसे ब्राउजर का यूज करना होगा, जो इस फीचर को सपोर्ट करता हो।
अब आपको वीडियो देखने के लिए आपको अपना काम बंद नहीं करना होगा।
How to enable picture-in-picture mode on Windows 11: इस तरह काम के साथ-साथ देख पाएंगे वीडियो View Story