अगर आप FASTag का यूज करते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है। ये देखने के कई तरीकें हैं। आप इस आर्टिकल से बैलेंस चेक करने के कई तरीके देख सकते हैं। How to Check FASTag Account Balance: FASTag से लोगों को काफी राहत मिली है। इससे खासतौर पर उन लोगों को फायदा हुआ है, जो
How to Check FASTag Account Balance: FASTag से लोगों को काफी राहत मिली है। इससे खासतौर पर उन लोगों को फायदा हुआ है, जो ज्यादातर ऐसी सड़कों पर सफर करते हैं, जिन पर टोल देना पड़ता है। इसके आने से पहले लोगों को कैश देकर टोल का भुगतान करना पड़ता था। Also Read - 5 साल में ऐप्स कमाएंगे इतना पैसा कि गिनना हो जाएगा मुश्किल, बरसेंगे लाखों करोड़ रुपये
कई बार तो टोल प्लाजा पर उन्हें घंटों लाइन में खड़ा भी रहना पड़ता है। RFID बेस्ड टैग सिस्टम की मदद से अब लोगों को इस झंझट से झुटकारा मिल गया है। FASTag का यूज करना बहुत आसान है। कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके यूजर FASTag अकाउंट में पैसे ऐड कर सकते हैं। Also Read - Google Play Store पर मौजूद इन बैंकिंग ऐप्स में छिपा है खतरनाक वायरस, 100 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
कई बार यात्रा के दौरान लोगों को पता ही नहीं होता है कि उनके FASTag अकाउंट में कितने पैसे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अपना अकाउंट बैलेंस की जांच करनी चाहिए। अगर आप FASTag अकाउंट का बैलेंस जांचना नहीं जानते हैं तो यहा आर्टिकल पढ़ें। यहां पर इसके कई तरीके बताए गए हैं। Also Read - Odisha Police ने गूगल की लिखी चिट्ठी, कहा इन 45 Fake Loan Apps को तुरंत करें बंद
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस तरह चेक कर सकते हैं FASTag अकाउंट का बैलेंस।
ऑनलाइन के अलावा आप एक SMS करके और भी आसानी से बैलेंस देख सकते हैं। FASTag सर्विस से रजिस्टर करने के बाद टोल प्लाजा पर टोल कटने के बाद आपको एक मैसेज आता है।
इस मैसेज से आपको पता चल जाता है कि आपके FASTag अकाउंट में कितने पैसे हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर NHAI के प्रीपेड वॉलेट के साथ रजिस्टर्ड है और आप प्रीपेड FASTag कस्टमर हैं तो अकाउंट बैलेंज चैक करने के लिए टोल फ्री नंबर 08884333331 पर कॉल कर सकते हैं। यह सुविधा 24X7 उपलब्ध होती है।
इसके अलावा आप एक ऐप के जरिए भी FASTag अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए आपको Google Play Store और Apple App Store पर जाना होगा। उसके बाद वहां My FASTag ऐप के लिए सर्च करें। फिर लॉग इन करें। अब आप FASTag अकाउंट बैलेंस देख पाएंगे।
How to Check FASTag Account Balance: इन तरीकों से देखें आपके FASTag अकाउंट में बाकी हैं कितने पैसे View Story