फेसबुक में बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं, जो यूजर्स के लिए काफी सारी सुविधाएं पेश करते हैं। इन फीचर्स में से एक हैं का नाम Message Request है। इस फीचर के जरिए किसी भी अनफ्रेंड व्यक्ति के मैसेज डायरेक्ट आपके इनबॉक्स में नहीं आते हैं। आइए हम आपको इस फीचर को यूज करने का तरीका बताते हैं। Facebook में दो मैसेज इनबॉक्स होते हैं। क्या आप जानते हैं कि दूसरा मैसेज इनबॉक्स कहां होता है और
Facebook में दो मैसेज इनबॉक्स होते हैं। क्या आप जानते हैं कि दूसरा मैसेज इनबॉक्स कहां होता है और उसमें आने वाले मैसेज को कैसे देखें। सोशल मीडिया के इस बड़े प्लेटफॉर्म पर दो इनबॉक्स होता है। अगर आप फेसबुक के इस अनोखे फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं। Also Read - Facebook इस साल के अंत में लॉन्च करेगा अपना डिजिटल वॉलेट Novi और Diem, यूजर्स क्रिप्टोकरेंसी को कर पाएंगे स्टोर
Facebook का पहला इनबॉक्स वो होता है जो आपको फेसबुक ओपन करते ही सामने दिखाई देता है। उसमें आपके फ्रेंडलिस्ट में मौजूद दोस्त आपको मैसेज करते हैं। वहीं फेसबुक का दूसरा इनबॉक्स वो होता है आपको फेसबुक ओपन करते ही सामने नहीं दिखाई देता। इस इनबॉक्स में आए मैसेज को देखने के लिए आपको Message Request नाम के एक फोल्डर में जाना होगा। इस इनबॉक्स में उन लोगों के मैसेज होंगे जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है। Also Read - WhatsApp Privacy Policy में आया नया मोड़, जानें क्या अब यूजर्स व्हाट्सऐप यूज कर पाएंगे या नहीं
फेसबुक ने इस फीचर का नाम Message Request रखा है क्योंकि जो लोग आपके फ्रेंड लिस्ट में नहीं है उन्हें आपसे बात करने के लिए पहले मैसेज रिक्वेस्ट भेजनी होगी। उसके अगर आप उस व्यक्ति को जानते हैं या उससे बात करना चाहते हैं तो आपको Message Request फोल्डर में जाकर उस मैसेज का रिप्लाई करके रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करनी होगी। ध्यान रखें कि मैसेज रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के लिए आपको मैसेज का रिप्लाई करना होगा। इसके अलावा आप मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर, प्रोफाइल डिटेल्स भी देख सकते हैं। Also Read - Instagram पर कैसे शेड्यूल करें पोस्ट?, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
जब तक आप उस व्यक्ति के मैसेज का रिप्लाई नहीं करेंगे तब तक उसे पता नहीं चलेगा कि आपने उसके मैसेज को देख लिया है यानी Seen स्टेटस पता नहीं चलेगा। हालांकि अगर आप उसे एक मैसेज का भी रिप्लाई कर देंगे तो फिर वो आपके फेसबुक मैंसेंजर के सभी स्टेट्स को देख पाएगा और आप दोनों एक-दूसरे से चैट कर पाएंगे।
स्टेप 1: Windows या macOS पर फेसबुक ओपन करें
स्टेप 2: बाईं साइड में मौजूद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
स्टेप 3: Message Requests के ऑप्शन पर क्लिक करके चेक करें
स्टेप 1: Windows या macOS पर फेसबुक मैसेंजर ओपन करें
स्टेप 2: बाईं साइड टॉप में 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3: वहां तीसरे नंबर पर मौजूद Message Requests के ऑप्शन पर क्लिक करके चेक करें
इसी तरह से आप फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर के मोबाइल ऐप में भी मैसेज रिक्वेस्ट को चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: मैसेज भेजने वाले व्यक्ति के मैसेज रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने और बातचीत शुरू करने के लिए उसे रिप्लाई करें
स्टेप 2: रिक्वेस्ट को रिमूव करने के लिए डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3: उस व्यक्ति को ब्लॉक करने के लिए Block के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4: ग्रुप मैसेज रिक्वेस्ट को रिमूव करने के लिए Delete का ऑप्शन चुन सकतें हैं वहीं ग्रुप छोड़ने के लिए Leave Group का ऑप्शन चुन सकते हैं।
Facebook में है एक बड़े काम का 'सीक्रेट फीचर', जानें कैसे करें इसका यूज View Story