Hero Passion XTec बाइक भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ-साथ दमदार इंजन और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसे 80,000 रुपये से कम में उतारा गया है। Also Read - Moto Morini: अब भारत में मिलेंगी इस विदेशी कंपनी की धांसू बाइक्स, Honda CB500X से होगी टक्कर
हीरो मोटोकॉर्प की XTEC रेंज में पहले से ही Splendor+ XTec, Glamour 125 XTec, Pleasure+ 110 XTec and Destini 125 XTec शामिल थे। अब इसमें एक और नया मॉडल जुड़ गया है। इसकी कीमत और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Splendor, Passion, Glamour... खरीदना होगा महंगा, Hero MotoCorp जल्द बढ़ाएगी गाड़ियों के दाम
फीचर्स की बात करें तो Passion XTec में फर्स्ट-इन-क्लास प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर के लिए फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो-फ्यूल इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Also Read - Bajaj Pulsar N160 और TVS Apache RTR 160 में कौन है ज्यादा बेहतर? जानें फीचर्स से कीमत तक की डिटेल
इसके अलावा बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी दिया गया है। हीरो की इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल रहा है, जो SMS और कॉल अलर्ट देता है।
बाइक में दिया गया ब्लू बैकलिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फोन में कितनी बैटरी बची है, यह भी बताता है। कंपनी का दावा है कि नया LED हेडलैम्प ट्रेडिशनल हलोजन लैंप की तुलना में 12 प्रतिशत लंबी बीम के साथ सेगमेंट में सबसे अच्छा है।
Passion XTec के मैकेनिकल फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही है। पॉवरिंग पैशन XTec में 110cc का BS-VI इंजन दिया गया है। यह 7500rpm पर 9bhp की पावर और 5000rpm पर 9.79Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बेहतर माइलेज के लिए इस बाइक को i3S स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।
हीरो की इस नई बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग हार्डवेयर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है। इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। बाइक का व्हीलबेस 1270mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।
हीरो ने Passion XTec बाइक को 2 ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में उतारा है। ड्रम वेरिएंट की कीमत 74,590 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,990 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। कंपनी इसके साथ 5 साल की गांरटी दे रही है।