कठुआ/जम्मू।
जम्मू-कश्मीर के
कठुआ जिले में रविवार को
भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में 3 लोग तरनाह नाले में बह गए।
बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों लोग जिले के तरनाह नाले में बह गए। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की पहचान देव राज (50), बबलू (48) और कमल सिंह (60) के रूप में की गई है।(भाषा)
File photo