Google search dedicated Indian cricket team test series win against australia in a style : Google ने हाल ही समाप्त हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत को और भी खास बना दिया है। Google Search में Indian Cricket Team सर्च करने पर आतिशबाजी होती है। Google ने हाल ही समाप्त हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की
Google ने हाल ही समाप्त हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत को और भी खास बना दिया है। Google Search में Indian Cricket Team सर्च करने पर आतिशबाजी होती है। Google की तरफ से Indian Cricket Team के लिए यह खास तोहफा है। Also Read - Google Photos से डिलीट हो गई है फोटो तो ऐसे करें रिस्टोर, जानें पूरा प्रोसेस
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब Google ने किसी खास इवेंट को इस तरह से सेलिब्रेट किया हो। Google हर खास मौके पर या किसी चर्चित शख्स के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर Doodle बना कर उसे और खास बना देता है। ऐसा पहली बार हुआ है जब टेक्नोलॉजी कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को खास बनाया है। Also Read - WhatsApp: बिना टाइप किए बोलकर भी भेज सकते हैं मैसेज, जानें तरीका
Also Read - Google Pixel 6 लॉन्च से पहले बंद हो गए Pixel 4a और Pixel 5 स्मार्टफोन, 'जल्द खत्म होगा स्टॉक'
15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन (Gabba) में खेले गए बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था। इस मैच की जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की यह टेस्ट श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की यह जीत इसलिए भी खास रही कि इस सीरीज में भारत की सबसे कम एक्सपीरियंस वाली टीम खेल रही थी। विराट कोहली, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा जैसे सीनिया खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने यह सीरीज जीत ली।
इस टेस्ट सीरीज की सबसे खास बात यह रही कि भारत की तरफ से हर मैच में एक नहीं कई मैच विनर खिलाड़ी निकलकर सामने आए। पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में 36 रनों पर ऑल आउट होने वाली भारतीय टीम से किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि टीम यह सीरीज जीत सकती है।
पहले मैच के हार के बाद दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बाकीं के तीनों मैचों में टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरे मैच में रहाणे की कप्तानी पारी के बदौलत भारत ने सीरीज बराबर कर लिया। इसके बाद के दोनों टेस्ट मैच में रिषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज एंड कंपनी की शानदार गेंदबाजी की वजह से भारत ने तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ और चौथे मैच को जीतकर यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।
Google पर Indian Cricket Team सर्च करने पर हो रही है आतिशबाजी View Story