Google Pixel 6A स्मार्टफोन कल से शुरू होने वाले Google I/O 2022 इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 8GB तक RAM मिल सकता है। Google Pixel 6A का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। कंपनी अपने इस अपकमिंग
Google Pixel 6A का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। कंपनी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कल यानी 11 मई से Google I/O 2022 शुरू होने वाला है और इस इवेंट में गूगल के प्रोडक्ट से पर्दा उठेगा, जिसमें से एक उसका अपकमिंग पिक्सल फोन भी हो सकता है। आइये, इसके बारे में अन्य डिटेल जानते हैं। Also Read - Google ने की कई सिक्योरिटी फीचर्स की घोषणा, इंटरनेट यूज करना होगा सुरक्षित
हाल में टिप्स्टर Mukul Sharma द्वारा शेयर की गई डिटेल के मुताबिक, गूगल ने एक नए पिक्सल स्मार्टफोन की प्राइवेट टेस्टिंग करना शुरू कर दी है और यह हैंडसेट Google Pixel 6A है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि Google I/O 2022 में Google Pixel 6A को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस संबंध में अभी कोई घोषणा नहीं की है। कई खबरों के अनुसार अगला पिक्सल फोन Google I/O 2022 इवेंट के हार्डवेयर लाइनअप का हिस्सा हो सकता है। Also Read - Google Translate में जुड़ी 24 नई भाषाएं, इसमें भोजपुरी और असमी भी हैं शामिल
लीक के अलावा, CEO Sundar Pichai ने भी इशारा किया था कि Google Pixel 6A को बुधवार को होने वाले कंपनी के इवेंट में पेश किया जा सकता है। पिचाई ने कुछ दिनों पहले कॉल के दौरान कहा था कि Pixel 6, Pixel पोर्टफोलियो के लिए बहुत बड़ा कदम है। यह अभी तक का सबेस तेजी से बिकने वाला Pixel फोन है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे उन प्रोडक्ट के लिए काफी उत्साहित हैं, जो Google I/O 2022 में आ रहे हैं। Also Read - 6GB RAM और 128GB स्टोरेज और Live Translate फीचर के साथ लॉन्च हुआ Google Pixel 6A, यहां देखें कितना मस्त है इसका फर्स्ट लुक
बता दें कि साल 2019 में हुए Google I/O इवेंट में कंपनी ने पहला बार Pixel 3A स्मार्टफोन को पेश किया था। Google Pixel 6A की प्राइवेट टेस्टिंग इस साल होने वाले गूगल इवेंट में इसकी लॉन्चिंग की ओर इशारा कर रही है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Google Pixel 6A स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में इन-हाउस Tensor चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसके 2 RAM वेरिएंट आ सकेत हैं, जिसमें 6GB RAM और 8GB RAM का ऑप्शन शामिल है। स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। कई लीक से पता चला है कि इसकी डिजाइन ओरिजनल Pixel 5 Series के समान ही होगी।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें मेन और अल्ट्रा वाइड एंगल दोनों सेंसर 12-12MP के हो सकते हैं। गूगल के इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का पता तो लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। आगे आने वाले समय में कंपनी इसकी लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में जानकारियां शेयर कर सकती है।
Google Pixel 6A स्मार्टफोन Google I/O 2022 में होगा लॉन्च! मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन View Story