Google ने अब तक अपने हर पिक्सल स्मार्टफोन के साथ में एक 18W USB-C पावर एडाप्टर शामिल किया है। Pixel 5a स्मार्टफोन भी इसी चार्जर के साथ आता है, लेकिन यह Google का आखिरी स्मार्टफोन होगा, जिसके साथ इसे जोड़ा जाएगा। बड़े-बड़े स्मार्टफोन ब्रांड अपने फ्लैगशिप या प्रीमियम स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स से चार्जर
बड़े-बड़े स्मार्टफोन ब्रांड अपने फ्लैगशिप या प्रीमियम स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स से चार्जर हटा रहे हैं। ऐसा करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब गूगल का नाम भी जुड़ गया है। गूगल ने कहा है कि Google Pixel 5a इनका आखिरी फोन होगा जिसके साथ में कस्टमर को चार्जर मिलेगा। इसका मतलब है कि जल्द ही लॉन्च होने वाले पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन के बॉक्स में लोगों को चार्जिंग ब्रिक नहीं मिलेगी। Also Read - Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की प्री-ऑर्डर और सेल डेट आई सामने, जानें कब हो सकते हैं लॉन्च
Google ने पिक्सल 6 सीरीज के डब्बे से चार्जर को हटाने का कारण भी बताया, जो एप्पल और सैमसंग के बताये हुए कारण से मेल खाता है। Google का कहना है कि अधिकांश ग्राहकों के पास घर पर पहले से ही USB-C चार्जर है, इसलिए चार्जिंग ब्रिक को फोन के डब्बे में शामिल करने की कोई आवश्यकता नहीं है। Also Read - Google Photos से डिलीट हो गई है फोटो तो ऐसे करें रिस्टोर, जानें पूरा प्रोसेस
Google ने अब तक अपने हर पिक्सल स्मार्टफोन के साथ में एक 18W USB-C पावर एडाप्टर शामिल किया है। Pixel 5a स्मार्टफोन भी इसी चार्जर के साथ आता है, लेकिन यह Google का आखिरी स्मार्टफोन होगा, जिसके साथ इसे जोड़ा जाएगा। Also Read - WhatsApp: बिना टाइप किए बोलकर भी भेज सकते हैं मैसेज, जानें तरीका
एप्पल के ऐलान करने के बाद कि अब यह आईफोन के साथ चार्जर नहीं देगा, सैमसंग ने भी जल्द ही अपने फ्लैगशिप फोन से चार्जर हटाने का फैसला ले लिया। शाओमी ने भी इस लिस्ट को जॉइन कर लिया मगर इन्होंने चार्जर लेने या न लेने की पावर कस्टमर के हाथ में दे दी। इस चीनी कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन के दो वर्जन बनाए—एक चार्जर के साथ और एक चार्ज के बिना। दोनों एक ही रेट पर बिक रहे हैं और कस्टमर जिसे चाहें उसे खरीद सकते हैं।
चीन के दूसरे स्मार्टफोन निर्माता (ओप्पो, वनप्लस, वीवो, रियलमी) में से और किसी ने भी डब्बे से चार्जर हटाने का ऐलान नहीं किया है। मगर चार्जर हटाने के आर्थिक फायदे की वजह से ये कंपनियां भी कभी भी इसका अनुसरण कर सकती हैं।
Google Pixel 6 सीरीज के डब्बे में नहीं मिलेगा चार्जर, कंपनी ने बताई ऐसा करने की वजह View Story