Google Pixel 5 को लेकर पहले जो लीक्स सामने आए हैं, उसके मुताबिक, फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले स्क्रीन के साथ आ सकता है। इसके अलावा Pixel 5 में हाल में लॉन्च हुए Pixel 4a के मुकाबले कई अन्य अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं। Google ने कुछ दिन पहले ही अपने Pixel 4a को लॉन्च किया था। साथ ही, कंपनी ने अपने Pixel 5 को भी टीज किया था।
Google ने कुछ दिन पहले ही अपने Pixel 4a को लॉन्च किया था। साथ ही, कंपनी ने अपने Pixel 5 को भी टीज किया था। इसे अक्टूबर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Google के इस फ्लैगशिप सीरीज को AI Benchmark वेबसाइट पर इस सप्ताह स्पॉट किया गया है। इसे Qualcomm Snapdragon 765G 5G मिड रेंज के SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बेंचमार्क पर Google के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है। Also Read - Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की प्री-ऑर्डर और सेल डेट आई सामने, जानें कब हो सकते हैं लॉन्च
Google Pixel 5 Appears On AI Benchmark With Snapdragon 765G & 8GB Of Ram pic.twitter.com/13FFmWR8lG Also Read - Google Photos से डिलीट हो गई है फोटो तो ऐसे करें रिस्टोर, जानें पूरा प्रोसेस
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 10, 2020 Also Read - WhatsApp: बिना टाइप किए बोलकर भी भेज सकते हैं मैसेज, जानें तरीका
MySmartprice द्वारा स्पॉट किए गए इस डिवाइस को SD 765G प्रोसेसर के साथ ही 8GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यही नहीं, फोन को Google के लेटेस्ट Android 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Pixel 5 के स्पॉट हुए हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक, फोन को मिड प्राइस रेंज के साथ लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसी प्रोसेसर के साथ OnePlus Nord 5G को 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Pixel 5 की भी कीमत 40,000 रुपये के आस-पास रह सकती है।
Google Pixel 5 को लेकर पहले जो लीक्स सामने आए हैं, उसके मुताबिक, फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले स्क्रीन के साथ आ सकता है। इसके अलावा Pixel 5 में हाल में लॉन्च हुए Pixel 4a के मुकाबले कई अन्य अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं।
पहले जो इस स्मार्टफोन के बारे में जो लीक्ड रिपोर्ट्स सामने आईं थीं, उसके मुताबिक, फोन को Qualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट प्रोससेर के साथ आने की बात की जा रही थी। इस नए लीक ने फिलहाल इस रियूमर पर विराम लगा दिया है। सबसे अहम और महत्वपूर्ण बात ये है कि Google Pixel 4 और Pixel 4XL की तरह ही Google 5 को भी भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी ने इस बात को Pixel 4a के लॉन्च के समय साफ कर दिया था। वहीं, Pixel 4a को भारत में अक्टूबर से पहले सेल के लिए नहीं उपलब्ध कराया जाएगा।
Features | Google Pixel 4A |
---|---|
Price | – |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 730 |
OS | The latest Android 10 + new Google Assistant with Lens |
Display | Full-screen 147.6 mm (5.81″) display with transmissive hole-FHD+ (1080 x 2340) OLED at 443 ppi |
Internal Memory | 6GB + 128GB |
Rear Camera | 12 Megapixels |
Front Camera | 8 Megapixels |
Battery | 3140 mAh |