Genshin Impact v2.1 का प्रीव्यू गेम के आधिकारिक Twitch चैनल पर 20 अगस्त 2021 को 09:00 UTC -4 पर होगा। भारतीय समय के अनुसार यह शाम के 6:30 बजे होगा। Genshin Impact का वर्जन 2.1 जल्द ही आने वाला है, मगर गेम डेवलपर miHoYo इस लॉन्च से पहले नए वर्जन का प्रीव्यू
Genshin Impact का वर्जन 2.1 जल्द ही आने वाला है, मगर गेम डेवलपर miHoYo इस लॉन्च से पहले नए वर्जन का प्रीव्यू दिखाने वाला है। यह प्रीव्यू Genshin Impact के आधिकारिक Twitch और YouTube चैनल पर ब्रॉडकास्ट होगा। Also Read - Genshin Impact 2.1: Raiden Shogun के बैनर समेत गेम में जुड़े ढेरों नए फीचर्स
Genshin Impact v2.1 प्रीमियर में प्लेयर्स को नए वर्जन में जुड़ने वाले नए फीचर्स को डिटेल में जानने का मौका मिलेगा। इस ब्रॉडकास्ट के साथ ही गेम के प्रोमो कोड्स भी साझा किए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल प्लेयर्स गेम में फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए कर सकते हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Genshin Impact Promo Codes: वर्जन 2.1 प्रीव्यू पर आए 3 नए प्रोमो कोड्स, दिलाएंगे फ्री रिवॉर्ड
Genshin Impact v2.1 का प्रीव्यू गेम के आधिकारिक Twitch चैनल पर 20 अगस्त 2021 को 09:00 UTC -4 पर होगा। भारतीय समय के अनुसार यह शाम के 6:30 बजे होगा। Also Read - Genshin Impact Phantom Flow: जानें रिवॉर्ड और डेट से लेकर नए इवेंट की सभी डिटेल्स
Dear Travelers,
The special preview program for Genshin Impact’s new version will premiere on the official Twitch channel on 08/20/2021 at 09:00 (UTC-4)!
>>>Be there or be square!#GenshinImpact pic.twitter.com/NVEN7ZpBvM
— Genshin Impact (@GenshinImpact) August 18, 2021
Genshin Impact के आधिकारिक YouTube चैनल पर प्रीव्यू का ब्रॉडकास्ट 20 अगस्त 2021 को 12:00 UTC -4 पर होगा। भारतीय समय के अनुसार यह रात 9:30 बजे होगा।
इस प्रीव्यू में आपको Genshin Impact v2.1 में आने वाले बदलाव और नए फीचर्स के बारे में पता चलेगा। लीक्स और गेम की तरफ से आई हुई जानकारी की वजह से हमें नए वर्जन में आने वाले कई बदलाव के बारे में पहले से पता है। नया वर्जन इस महीने के अंत या सितम्बर के शुरू में लोगों के डिवाइस पर पहुंचेगा।
Genshin Impact v2.1 में एक नया बैनर आएगा, जिसमें Raiden Shougun और Kujou Sara शामिल होंगी। दूसरे बैनर में Kokomi होगी। इसके साथ ही वर्जन 2.1 में PlayStation प्लेयर्स को फ्री में एक 5 स्टार कैरेक्टर Aloy दी जाएगी। यह Horizon Zero Dawn की कैरेक्टर है जिसे Genshin Impact में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा नए वर्जन में नए रीजन, नए एनिमी और नए वेपन भी मिलेंगे।
Genshin Impact v2.1 के प्रीव्यू पर मिलेंगे फ्री रीडीम कोड्स, जानिए कब और कहां देखनी है स्ट्रीम View Story