miHoYo ने Genshin Impact में एक नया इवेंट जोड़ा है, जिसका नाम है Phantom Flow। यह एक फाइटिंग टूर्नामेंट है जो 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Genshin Impact 20 अगस्त को गेम के वर्जन 2.1 का प्रीव्यू दिखाने वाला है, जहां प्लेयर्स को नए अपडेट में आने
Genshin Impact 20 अगस्त को गेम के वर्जन 2.1 का प्रीव्यू दिखाने वाला है, जहां प्लेयर्स को नए अपडेट में आने वाले फीचर्स, वेपन्स, एनिमी और नए कैरेक्टर्स के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही miHoYo ने गेम में एक नया इवेंट भी जोड़ा है, जिसका नाम है Phantom Flow। यह 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Genshin Impact 2.1: Raiden Shogun के बैनर समेत गेम में जुड़े ढेरों नए फीचर्स
Genshin Impact का Phantom Flow इवेंट गेम में एक फाइटिंग टूर्नामेंट जोड़ता है, जहां प्लेयर्स अलग-अलग तरह के एनिमी और इन-गेम कैरेक्टर्स से लड़ सकेंगे। गेम के बाकी इवेंट्स की तरह इस इवेंट में भी प्लेयर्स को हिस्सा लेने पर रिवॉर्ड मिलेंगे। इनमें Primogems, Hero’s Wit, Mystic Enhancement Ore, Mora, Guide to Transience, Guide to Elegance और Guide to Light मिलेंगी। इस इवेंट को पूरा करने पर BP लेवल भी बढ़ेगा, जिसे आप BP Period टैब में देख सकते हैं। Also Read - Genshin Impact Promo Codes: वर्जन 2.1 प्रीव्यू पर आए 3 नए प्रोमो कोड्स, दिलाएंगे फ्री रिवॉर्ड
Shousen, the master of Inazuma’s Shinryuu, offers to help the Traveler initiate an imaginary, no-holds-barred fighting tournament, with a chance to win rewards for it. Also Read - Genshin Impact v2.1 के प्रीव्यू पर मिलेंगे फ्री रीडीम कोड्स, जानिए कब और कहां देखनी है स्ट्रीम
View details here: #GenshinImpact pic.twitter.com/pbiz6GHdvo
— Genshin Impact (@GenshinImpact) August 18, 2021
यह इवेंट 20 अगस्त 2021 से शुरू होगा और Genshin Impact के ज्यादातर इवेंट्स की तरह 10 दिन चलेगा। प्लेयर्स के पास इसमें हिस्सा लेने के लिए 30 अगस्त तक का टाइम होगा। मगर Phantom Flow में हिस्सा लेने के लिए प्लेयर की Adventure Rank 30 या उससे ऊपर होने चाहिए। साथ ही साथ इससे पहले आपको Archon Quest “Ritou Escape Plan” और World Quest “Chisato’s Letter” पूरा करना होगा।
इवेंट को शुरू करने के लिए आपको मैप पर दिए हुए डायरेक्शन के हिसाब से लोकेशन पर टेलिपोर्ट होना होगा। हर दिन आपको यहां पर एक नया चैलेंज मिलेगा। 7 दिन में सभी चैलेंज अनलॉक हो जाएंगे। हर चैलेंज में एक Shoden और एक Okuden मोड होगा। Shoden मोड में तीन डिफिकल्टी लेवल होंगे– नॉर्मल, हार्ड और एक्सट्रीम। हाई डिफिकल्टी वाला चैलेंज पूरा करने पर नीचे के चैलेंज अपने आप क्लियर हो जाएंगे। स्टेज को क्लियर करने के लिए Shinryuu Mechanics भी मिलेंगे जो आपको अटैक बूस्ट देंगे।
Genshin Impact Phantom Flow: जानें रिवॉर्ड और डेट से लेकर नए इवेंट की सभी डिटेल्स View Story