Garena Free Fire Tips: किसी भी बैटल रॉयल मैच में प्लेयर्स को विरोधी टीम के प्लेयर्स से तो खतरा रहता ही है, साथ ही सेफ जोन से आउट होने के बाद गेम से भी आउट होने का खतरा रहता है। आज हम आपको फ्री फायर के ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप सेफ जोन के बाहर नहीं फंसेंगे और आखिर तक सर्वाइव कर पाएंगे। Free Fire बैटल रॉयल गेम में आखिर तक सर्वाइव करना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। प्लेयर्स गेम के दौरान
Free Fire बैटल रॉयल गेम में आखिर तक सर्वाइव करना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। प्लेयर्स गेम के दौरान आखिर तक सर्वाइव करके मैच को जीत सकते हैं। किसी भी बैटल रॉयल मैच में प्लेयर्स को विरोधी टीम के प्लेयर्स से तो खतरा रहता ही है, साथ ही सेफ जोन से आउट होने के बाद गेम से भी आउट होने का खतरा रहता है। आज हम आपको फ्री फायर के ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप सेफ जोन के बाहर नहीं फंसेंगे और आखिर तक सर्वाइव कर पाएंगे। Also Read - Garena Free Fire में शुरू हुआ नया इवेंट, इमोट के साथ मिल रहे कई शानदार रिवॉर्ड
बैटल रॉयल मैच के दौरान हमेशा टाइमर का ध्यान रखें। यह टाइमर आपको स्क्रीन के ऊपरी भाग में मिलेगा। जैसे ही सेफ जोन कम होना शुरू होगा टाइमर में काउंट डाउन शुरू हो जाएगा। जिससे यह पता लगेगा कि सेफ जोन कम हो रहा है और आप तेजी से सेफ जोन की तरफ मूव कर सकेंगे। Also Read - Garena Free Fire Redeem Code Today (28 January): आज फ्री में मिलेगा Detective Panda, जानें कैसे करें रिवॉर्ड क्लेम?
Free Fire गेम में मैप एक बहुत ही बढ़िया टूल है, जिसके जरिए प्लेयर को प्ले जोन और सेफ जोन के बारे में पता चलता रहता है। मैप के जरिए यह पता लगता है कि प्लेयर अभी किस आइलैंड में है। मैप में सेफ जोन को मार्क करके गेम में आगे बढ़ने से प्लेयर को पता चलता है कि अभी जहां हैं वहां से सेफ जोन कहां तक है। इससे सेफ जोन के अंदर रहने में मदद मिलती है। Also Read - Garena Free Fire की 5 लोकप्रिय और मजेदार पेट स्किन, गेम जीतने में मिलेगी मदद
नए प्लेयर्स जिनके पास बैटल रॉयल गेम खेलने का एक्सपीरियंस ज्यादा नहीं होता है, वो मैप में कहीं भी खेलने पहुंच जाते हैं, जो कि बाद में खतरनाक हो सकता है। जैसे ही सेफ जोन सिकुड़ने लगता है तो यह पता नहीं चलता है कि किस तरफ मूव किया जाए। सेफ जोन के एज पर खेलने का फायदा यह होता है कि जब सेफ जोन सिकुड़ता है तब प्लेयर जिधर सेफ जोन बढ़ रहा है उधर की तरफ प्लेयर मूव कर सकते हैं। इसके अलावा विरोधी टीम के प्लेयर को सेफ जोन से बाहर भेजने में भी मदद मिलती है।
ज्यादातर नए प्लेयर बैटल रॉयल गेम का मतलब यह समझते हैं कि सामने वाले विरोधी टीम को शूट करना है। जबकि बैटल रॉयल गेम में विरोधी टीम को खत्म करने के साथ-साथ खुद सुरक्षित रहना ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में यह हमेशा ध्यान रखें कि सेफ जोन के बाहर जाकर विरोधी प्लेयर को शूट करें।
गेम खेलने के दौरान जैसे ही नया सेफ जोन दिखाई दे, प्लेयर को तुरंत अपनी मूवमेंट बदल लेनी चाहिए यानी रोटेट कर लेनी चाहिए। ज्यादातर प्लेयर ऐसा नहीं करते हैं। प्लेयर नया सेफ जोन देखते ही अपनी मूवमेंट रोक दें और घूम जाएं ताकी सेफ जोन से बाहर न जा सके।
Free Fire के ये 5 तरीकें प्लेयर को सेफ जोन से बाहर जाने से रोकेंगे View Story